लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 'पहले आओ पहले पाओ' योजना के अंतर्गत उपलब्ध सम्पत्तियों का पंजीकरण के लिए आनलाइन व्यवस्था लागू करने से खरीददारों का रूझान बढ़ा है. आनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद से प्राधिकरण के फ्लैटों की बिक्री लगभग दोगुनी हो गयी है. सोमवार को प्राधिकरण की अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा महत्वपूर्ण परियोजनाओं के सम्बंध में आयोजित की गयी समीक्षा बैठक में सम्पत्तियों की बिक्री का आंकड़ा प्रस्तुत किया गया.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. जिसमें बताया गया कि ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू करने के बाद से 447 फ्लैट बिक चुके हैं. जिसके सापेक्ष लगभग 200 करोड़ रूपये की आय हुई है. पुरानी व्यवस्था की तुलना में यह बिक्रीदर लगभग दोगुनी हो चुकी है. इस पर मंडलायुक्त द्वारा व्यवस्था की सराहना कर प्राधिकरण की व्यवसायिक सम्पत्तियों की बिक्री के सम्बंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया.
वहीं, शारदा नगर विस्तार योजना में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के आवंटियों को प्रोत्साहित करते हुए भवनों की रजिस्ट्री कराने का कार्य भी सम्पन्न कराया जाए. परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि गऊ घाट पर 28.80 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ब्रिज का कार्य शुरू हो गया है. पाइलिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है. इसी तरह बसंतकुंज योजना में 2400 प्रधानमंत्री आवासों का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा नये बन रहे 4512 आवासों का कार्य प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त हेरिटेज जोन में फूड कोर्ट व म्यूजियम का कार्य भी तेजी से चल रहा है. जिसे अगले 3 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा. इस मौके पर मंडलायुक्त द्वारा आवासीय योजना में स्थित पार्कों का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि लोहिया पार्क में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाए तथा पार्क में नये सिरे से माॅडल टॉयलेट और कैफेटेरिया बनाये जाए. इसके अलावा उनके द्वारा झीलों की सफाई व सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
इस बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, जोनल अधिकारी गौरव कुमार, प्रिया सिंह, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, देवांश त्रिवेदी, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज सागर, संजीव कुमार गुप्ता एवं अवनीन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.