लखनऊ: एलडीए ने अपनी छवि सुधारने के लिए फैसला लिया है. दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बनाई गई जर्जर इमारतों को गिराने की तैयारी में है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव भेजने जा रहा है. PWD से जवाब मिलने के बाद ही ये तय हो सकेगा कि इन जर्जर इमारतों को गिराया जाएगा या उनकी मरम्मत कराई जाएगी.
घटिया निर्माण के चलते जर्जर हुई इमारतें
लखनऊ विकास प्राधिकरण जिन इमारतों को गिराने पर योजना बना रहा है,वे 50 से 70 वर्ष पुरानी इमारतें नहीं हैं बल्कि ये सभी इमारतें पिछले 20 वर्ष के अंदर बनाई जाएंगी. जिन्हें गिराने की आवश्यकता महसूस होने लगी है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की छवि सुधारने की कवायद
प्राधिकरण की जर्जर इमारतों पर अवैध कब्जे किए गए हैं. इस वजह से भी स्थिति देख कर कोई ग्राहक ये स्थान लेना नहीं चाहता. ठीक यही दशा प्राधिकरण की दुकानों के साथ भी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आवंटियों को खुश करने के लिए और एलडीए की छवि सुधारने को लेकर काम करना शुरु किया है. अभी हाल ही में नेहरू एनक्लेव के आवंटी द्वारा अपने फ्लैट को भूत बंगला करार देने का मामला जोर-शोर से मीडिया में आने के बाद से ये माना जा रहा है कि प्राधिकरण ने ये कदम उठाया है.
कहां-कहां हैं जर्जर इमारतें
लखनऊ के ऐशबाग इलाके में बुलाकी अड्डे के पास बनाई गई इमारतें काफी हद तक जर्जर हो चुकी हैं. वहीं Nehru enclave में बनाई गई इमारतों से भी ईंटे टूट कर गिर रही है. वहीं एक आवंटी ने इसे भूत बंगला करार दे दिया है.
LDA जर्जर इमारतों को लेकर बना रहा योजना, हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण जर्जर इमारतों को लेकर योजना बना रहा है. इस संबंध में एलडीए पीडब्ल्यू विभाग को एक प्रस्ताव भी भेजने जा रहा है. प्रस्ताव पर जवाब आने के बाद राजधानी लखनऊ में जानलेवा इमारतों को गिराने का फैसला लिया जा सकता है.
लखनऊ: एलडीए ने अपनी छवि सुधारने के लिए फैसला लिया है. दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बनाई गई जर्जर इमारतों को गिराने की तैयारी में है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव भेजने जा रहा है. PWD से जवाब मिलने के बाद ही ये तय हो सकेगा कि इन जर्जर इमारतों को गिराया जाएगा या उनकी मरम्मत कराई जाएगी.
घटिया निर्माण के चलते जर्जर हुई इमारतें
लखनऊ विकास प्राधिकरण जिन इमारतों को गिराने पर योजना बना रहा है,वे 50 से 70 वर्ष पुरानी इमारतें नहीं हैं बल्कि ये सभी इमारतें पिछले 20 वर्ष के अंदर बनाई जाएंगी. जिन्हें गिराने की आवश्यकता महसूस होने लगी है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की छवि सुधारने की कवायद
प्राधिकरण की जर्जर इमारतों पर अवैध कब्जे किए गए हैं. इस वजह से भी स्थिति देख कर कोई ग्राहक ये स्थान लेना नहीं चाहता. ठीक यही दशा प्राधिकरण की दुकानों के साथ भी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आवंटियों को खुश करने के लिए और एलडीए की छवि सुधारने को लेकर काम करना शुरु किया है. अभी हाल ही में नेहरू एनक्लेव के आवंटी द्वारा अपने फ्लैट को भूत बंगला करार देने का मामला जोर-शोर से मीडिया में आने के बाद से ये माना जा रहा है कि प्राधिकरण ने ये कदम उठाया है.
कहां-कहां हैं जर्जर इमारतें
लखनऊ के ऐशबाग इलाके में बुलाकी अड्डे के पास बनाई गई इमारतें काफी हद तक जर्जर हो चुकी हैं. वहीं Nehru enclave में बनाई गई इमारतों से भी ईंटे टूट कर गिर रही है. वहीं एक आवंटी ने इसे भूत बंगला करार दे दिया है.