लखनऊ : यदि आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर आपसे दो सवाल पूछे जाते हैं तो सतर्क हो जाइए. क्योंकि ये दो सवाल आपके खाते से पैसे उड़ा सकते हैं. ये दो सवाल है कि आपके मोबाइल में इंटरनेट स्पीड स्लो है क्या? या फिर आपका सिम 5जी है कि नहीं. बीते कुछ महीनों में राजधानी में 50 से अधिक लोगों के खाते इन्हीं दो सवालों का जवाब देने और उसका हल ढूंढने में खाता खाली हो चुके हैं.
केस-1 : आशियाना के रहने वाले चंदन श्रीवास्तव ने साइबर सेल में शिकायत दी है कि उनके मोबाइल पर अंजान शख्स का फोन आया और कि वह एक टेलीकॉम कंपनी से बोल रहा है. उसने पूछा कि आपके मोबाइल में इंटरनेट स्पीड स्लो है क्या? या फिर आपका सिम 5जी है कि नहीं? उन्होंने दोनों ही सवाल के जवाब में कहा कि हां कुछ दिक्कत तो है. इसके बाद कॉलर ने उन्हें एक लिंक भेज कर उसे खोल कर कुछ प्रोसेस करने के लिए कहा. इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही देर में उनका बैंक खाता खाली हो गया.
केस-2 : साइबर पुलिस को एक और शिकायत मिली जो निशातगंज के विकास ने दी थी. विकास के पास भी चंदन की ही तरह कॉल आई और प्रोसेस किया. जिसके बाद उनका व्हॉट्सएप हैक हो गया. जिसमें अब फोटो किसी और की लगी हुई है. अब उनके कई मित्रों और रिश्तेदारों के पास उनके मोबाइल से मैसेज भेजे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एक गांव में खांसी और बुखार से 3 दिनों में 4 बच्चों की मौत