लखनऊ : रादधानी लखनऊ के सैरपुर थाना अन्तर्गत भवन निर्माण के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर भवन निर्माण करा रहे युवक पर फायरिंग की गई. गोली हाथ में लगने से घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है. घायल युवक के साले की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है जांच चल रही है. फरार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
मामला पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर चौराहे का है. यहां मकान का निर्माण करा रहे राम नरेश के ऊपर एक युवक ने फायरिंग कर दी थी. गोलीकांड के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. गोली हाथ मे लगने से घायल राम नरेश को स्थानीय लोगों ने उसे ट्रामा में भर्ती कराया. साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. डॉक्टरों ने घायल राम नरेश की हालत खतरे से बाहर बताई है.
डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सैरपुर में हुए गोलीकांड में घायल राम नरेश के साले अर्जुन यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. इस मामले में धर्मेंद्र, लवकुश समेत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल में लगी हुई है. जल्द ही आरोपियों का गिरफ्तार किया जाएगा.