लखनऊ : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर आशिक अली गांव में आपसी कहासुनी में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर आशिक अली गांव में शनिवार को आपसी कहासुनी के बाद पति ने अपनी पत्नी की साड़ी से गला कस कर हत्या कर दी और शव नाले में फेंककर झाड़ियों से छिपा दिया. ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक गोसाईगंज के रसूलपुर आशिक अली गांव निवासी सूरज उर्फ गुड्डू का विवाह करीब सात साल पहले बाराबंकी जिले के ओवरी निवासी ममता (26) से हुआ था. पूछताछ में पता चला कि ममता का गुड्डू से अक्सर झगड़ा हुआ करता है. झगड़े के दौरान ममता अपने मासूम बेटे उत्कर्ष (6) को भी पीटती थी. इसी को लेकर झगड़ा बढ़ गया था.
शनिवार सुबह करीब नौ बजे दोनों में फिर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस बीच ममता ने अपने बेटे को पीटना शुरू कर दिया. इस बात से नाराज सूरज ने गांव के बाहर नाले के पास साड़ी से कसकर ममता का गला कस कर हत्या कर दी और उसके शव को नाले में डाल कर ऊपर से झाड़ियां डाल दीं. शाम करीब चार बजे उसने खुद ही इस वारदात की जानकारी अपने फूफा अशोक को दी. इस पर अशोक ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान रामचंद्र को दी. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और आरोपी को हिरासत में लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
तीन माले की बिल्डिंग से किशोरी का फिसला पैर : लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र लोक बंधु अस्पताल में बनी तीन मंजिला आवासीय परिसर की छत से शनिवार शाम एक किशोरी का पैर फिसला गया. इस दौरान किशोरी छज्जे से लटक गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने किशोरी को सकुशल नीचे उतारा.
बताया गया कि किशोरी कपड़े उतराने छत पर गई थी. इसी दौरान वह फिसलकर कर छज्जे की तरफ आने से उसका पैर फिसल गया था. कुछ देर बाद बहन को खोजते हुए छत पर पहुंचे भाई ने बहन को लटका देख शोर मचाया और परिजनों को बुलाया. किशोरी के पिता मनीष कुमार सिंह व उनकी पत्नी रेखा सीएमओ ऑफिस में कार्यरत हैं. फिलवक्त परिवार के साथ लोकबन्धु अस्पताल के आवासीय परिसर में रहते हैं.