ETV Bharat / state

LUCKNOW NEWS : जिम खुलवाने के नाम पर 19 लाख रुपये हड़पने का आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार - 19 लाख रुपये हड़पने का आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने जिम खुलवाने के नाम पर 19 लाख रुपये हड़पने और फिर तंमचे के जोर पर युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पांच साल से पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर रह रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 4:31 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में जिम खुलवाने के झांसा देकर 19 लाख रुपये हड़पने के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं पीड़िता द्वारा पैसे वापस मांगने पर आरोपित ने तमंचे के सहारे दुष्कर्म का प्रयास भी किया था. जिसके बाद पीड़िता ने 10 जनवरी 2018 को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से ही आरोपी पकड़े जाने के डर से पता बदल कर रह रहा था. करीब पांच वर्षों के बाद आरोपित को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक पीड़िता ने 10 जनवरी 2018 को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें पीड़िता ने बताया था कि ठाकुरगंज माली खां सराय के रहने वाले शुभम रस्तोगी 28 वर्ष सीतापुर सिधौली में फिटनेस क्लब नाम से एक जिम का संचालन करता है. जिम खुलवाने का लालच देकर शुभम रस्तोगी ने उससे 19 लाख रुपये लिए थे. रुपये लेने के बाद वह टालमटोल करने लगा था. मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया था. काफी समय बीतने के बाद जब रुपये वापस लौटाने का दबाव बनाने पर उसने पीड़िता को डरा धमकाकर तमंचे के दम पर रेप करने का प्रयास किया था. पांच वर्षों से फरार चल रहे शुभम को उसके आवास सराय माली खां से गिरफ्तार कर लिया गया.


एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक करीब पांच साल पहले जिम खुलाने का लालच देकर शुभम ने पीड़िता से 19 लाख रुपये हड़प लिए वापस मांगने पर शुभम ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इसके बाद पीड़िता ने शुभम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस ने पांच सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे आरोपित शुभम को गिरफ्तार किया गया है.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में जिम खुलवाने के झांसा देकर 19 लाख रुपये हड़पने के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं पीड़िता द्वारा पैसे वापस मांगने पर आरोपित ने तमंचे के सहारे दुष्कर्म का प्रयास भी किया था. जिसके बाद पीड़िता ने 10 जनवरी 2018 को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से ही आरोपी पकड़े जाने के डर से पता बदल कर रह रहा था. करीब पांच वर्षों के बाद आरोपित को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक पीड़िता ने 10 जनवरी 2018 को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें पीड़िता ने बताया था कि ठाकुरगंज माली खां सराय के रहने वाले शुभम रस्तोगी 28 वर्ष सीतापुर सिधौली में फिटनेस क्लब नाम से एक जिम का संचालन करता है. जिम खुलवाने का लालच देकर शुभम रस्तोगी ने उससे 19 लाख रुपये लिए थे. रुपये लेने के बाद वह टालमटोल करने लगा था. मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया था. काफी समय बीतने के बाद जब रुपये वापस लौटाने का दबाव बनाने पर उसने पीड़िता को डरा धमकाकर तमंचे के दम पर रेप करने का प्रयास किया था. पांच वर्षों से फरार चल रहे शुभम को उसके आवास सराय माली खां से गिरफ्तार कर लिया गया.


एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक करीब पांच साल पहले जिम खुलाने का लालच देकर शुभम ने पीड़िता से 19 लाख रुपये हड़प लिए वापस मांगने पर शुभम ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इसके बाद पीड़िता ने शुभम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस ने पांच सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे आरोपित शुभम को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पहुंचे : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 15 डिप्टी एसपी के हुए ट्रांसफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.