लखनऊ : अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिवेणीनगर मौसम बाग क्षेत्र में रहने वाले सूरज प्रताप सिंह ने बेटे श्रीकांत की मृत्यु के बाद सदमे में आ गए और खुद को कमरे में बंद करके रिवाल्वर से गोली मार ली. जिससे घर में कोहराम मच गया. आननफानन परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके से पहुंचकर सूरज प्रताप सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने बताया गया कि सूरज प्रताप सिंह (45) का छोटा बेटा श्रीकांत (18) इंटरमीडिएट का छात्र था. वह काफी समय से बीमार चल रहा था. शुक्रवार सुबह उसकी हृदय गति रुकने की वजह से मौत हो गई. इसके बाद सूरज प्रताप सिंह को काफी आघात लगा और अपने कमरे में चले गए.
श्रीकांत की मौत से हर कोई दुखी था. घर में मातम पसरा हुआ था. इसी बीच सूरज प्रताप सिंह के कमरे से गोली चलने की आवाज आई. आननफानन सभी लोग कमरे की तरफ गए तो वहां सूरज सिंह ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली थी. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.
परिजनों ने बताया कि सूरज प्रताप सिंह मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले थे जो खेती किसानी करते थे और अपने बच्चों के साथ जीवन यापन करते थे. सूरज प्रताप सिंह अपने छोटे बेटे से बहुत प्यार करते थे. आज ह्रदय गति के रुकने से मौत होने से सदमे में आ गए थे. इसके बाद खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली. अलीगंज थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि खुद को रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच में यह सामने आया है कि बेटे की मौत के गम में पिता ने यह कदम उठाया था.
यह भी पढ़ें : मां की हत्या कर सनकी युवक बोला, सपने में भगवान ने कहा था हत्या करने को