लखनऊ : माल थाना क्षेत्र में नशे में धुत दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गए. इसमें लाठी-डंडे और बांके से हमले किए गए. इसके अलावा कई राउंड फायरिंग की बात सामने आई है. मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है और दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की बात कह रही है.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम माल थाना क्षेत्र के देवरिगजा के रहने वाले विनोद शुक्ला का आरोप है कि वह शाम को परिवार के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे. इसी बीच पड़ोसी गांव टिकरीकला के रहने वाले राहुल सिंह, शुभम, रोहित व अमर पहुंचे और गाली गलौच करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडों और बांके से हमला बोल दिया. हमले में विनोद का पैर टूट गया और बचाव करने पहुंची पत्नी का सिर फट गया. इसके अलावा आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग भी की.
वहीं दूसरी ओर टिकरीकला राहुल सिंह की तहरीर के अनुसार वह शाम को अपने गांव से पड़ोसी गांव देवरिगजा अपने चाचा के साथ गांव के ही मोहित शुक्ला के घर होली मिलने जा रहे थे. रास्ते में घर के बाहर घात लगाए बैठे विनोद और उनके परिजनों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया, जिसमें को लोग घायल हो गए. एसीपी मलिहाबाद अनिरुद्ध विक्रम सिंह के मुताबिक माल में होली मिलन के दौरान शाम को दो गावों के लोग आपसी रंजिश को लेकर आपस मे भिड़ गए थे. जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.