लखनऊ : बिजनौर इलाके में सोमवार को छोटे बच्चों के बीच खेल के दौरान हुई कहासुनी के बाद बड़ा बवाल हो गया. आरोप है कि समूह बनाकर बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे और तमंचे लेकर अनुसूचित जनजाति के लोगों के घरों में घुस गए और महिलाओं-युवतियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन नामजद सहित 200 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं के साथ अभद्रता और निर्वस्त्र करने सहित एससी-एसटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है.
पुलिस के अनुसार सोमवार को छोटे-छोटे बच्चे गांव में क्रिकेट खेल रहे थे. तभी उनमें किसी बात को लेकर उनमें आपस में कहासुनी हो गई. यह बात गांव पहुंची तो बड़े लोगों के बीच झगड़ा हो गया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कई लोग अनुसूचित जनजाति के लोगों के घरों में घुस गए और सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने महिलाओं से अभद्रता की और तमंचा से डराकर घर में मौजूद युवतियों के कपड़े उतरवा दिए और अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ की. सभी दबंग गांव खाली करने की धमकी दे रहे थे.
बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह राणा ने बताया कि बवाल बच्चों के विवाद में हुआ था. इस मामले में बिजनौर पुलिस ने मौलवी खेड़ा निवासी निर्मल, संदीप लोधी, मनोहर लोधी, संपत कुमार, प्रदीप, विशाल लोधी, अनूप, संतोष लोधी, राकेश, आयुष कुमार, श्रीनिवास, अजय कुमार, अमित, पीयूष, अर्पण, विवेक, छोटू, राकेश, सतीश महेंद्र राजा के अलावा करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : बच्चों के विवाद में दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने लहराया असलहा, वीडियो वायरल