लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बयान जारी कर वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को प्रदेश भर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे और मुफ्त टीकाकरण अभियान की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें : AIMIM यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली ने दिया भड़काऊ बयान, मुकदमा दर्ज
सरकार की ढुलमुल नीति से उपजा संकट
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाए जाने की धीमी गति और केंद्र सरकार की वैक्सीन में अलग-अलग नीति की वजह से गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. अन्य देशों के मुकाबले भारत वैक्सीनेशन में काफी पीछे हैं.
वैक्सीन की कीमतों के अलग-अलग होने की वजह से राज्य सरकारों पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है. तीसरी लहर से बचने के लिए शीघ्र टीकाकरण की आवश्यकता है. अंशू अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर देश के नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए अपना सुझाव दे चुके हैं.
चार जून को सभी शहर कांग्रेस कमेटी जिलाधिकारी को सौपेंगे ज्ञापन
इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी का यह अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन है. इसके माध्यम से केंद्र से मांग की जाएगी कि हर उम्र के व्यक्ति के लिए शीघ्र मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरण किया जाए. इसी अभियान के अंतर्गत पूर्व में दो जून को कांग्रेस पार्टी ने ऑनलाइन स्पीक अप अभियान चलाया था. अब चार जून को सभी जिला /शहर कांग्रेस कमेटी जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे. मांग करेंगे कि हर उम्र के भारतवासियों को शीघ्र और मुफ्त टीकाकरण हो.