ETV Bharat / state

कमिश्नर ने एलडीए भेजी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूची - Action will be taken against landowners in Lucknow

लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार की तरफ से बड़े भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर 100 से अधिक भू माफियाओं की लिस्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण भेजी गई है. प्राधिकरण और पुलिस की तरफ से संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई होनी है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय.
लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय.
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 11:03 PM IST

लखनऊः राजधानी में भू माफिया और अवैध निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा. लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार की तरफ से बड़े भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर 100 से अधिक भू माफियाओं की लिस्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण भेजी गई है. प्राधिकरण और पुलिस की तरफ से संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही अभियान कब और कहां से शुरू होगा, इसको लेकर फैसला किया जाएगा.

सूची में 100 से अधिक भू माफिया के नाम
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के मुताबिक कमिश्नर के यहां से जो सूची आई है, उसमें 100 से अधिक भूमाफिया व बड़े अवैध निर्माण वालों के नाम हैं. अब इस पर जोनवार कार्रवाई शुरू करने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है.

शासन के निर्देश पर होगी कार्रवाई
लखनऊ कमिश्नर की तरफ से पिछले दिनों भू माफिया के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर शासन स्तर से मिले निर्देश के बाद यह लिस्ट तैयार कराई गई और इस लिस्ट में सबसे अधिक बड़े भू माफिया और अन्य तरह के बड़े अवैध निर्माण करने वाले लोगों के नाम शामिल हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ पुलिस व जिला प्रशासन के स्तर पर संयुक्त टीम बनाकर अवैध निर्माण और भू माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर शासन स्तर से निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

संरक्षण देने वाले अभियंताओं पर भी होगी कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीनों पर अवैध कब्जा करके भूमाफिया की लिस्ट में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है. अब जब कमिश्नर की तरफ से बनी लिस्ट एलडीए में कार्रवाई के लिए आई है तो भू माफिया को संरक्षण देने वाले अभियंताओं के बीच भी खलबली मची हुई है. ऐसे अभियंताओं को भी चिन्हित करके आने वाले समय में कार्रवाई की जानी है. जिनके संरक्षण में उनके क्षेत्र में अवैध निर्माण हुए और प्राधिकरण की खाली जमीनों पर कब्जा कराए गए हैं.

सीएम के निर्देश के बाद कार्रवाई
यह सब कवायद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जे व अवैध निर्माण के खिलाफ बड़े स्तर पर दिए गए कार्यवाही के निर्देश के बाद शुरू हुई है. अब एलडीए में बड़े पैमाने पर भू-माफिया और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है.

लखनऊः राजधानी में भू माफिया और अवैध निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा. लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार की तरफ से बड़े भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर 100 से अधिक भू माफियाओं की लिस्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण भेजी गई है. प्राधिकरण और पुलिस की तरफ से संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही अभियान कब और कहां से शुरू होगा, इसको लेकर फैसला किया जाएगा.

सूची में 100 से अधिक भू माफिया के नाम
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के मुताबिक कमिश्नर के यहां से जो सूची आई है, उसमें 100 से अधिक भूमाफिया व बड़े अवैध निर्माण वालों के नाम हैं. अब इस पर जोनवार कार्रवाई शुरू करने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है.

शासन के निर्देश पर होगी कार्रवाई
लखनऊ कमिश्नर की तरफ से पिछले दिनों भू माफिया के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर शासन स्तर से मिले निर्देश के बाद यह लिस्ट तैयार कराई गई और इस लिस्ट में सबसे अधिक बड़े भू माफिया और अन्य तरह के बड़े अवैध निर्माण करने वाले लोगों के नाम शामिल हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ पुलिस व जिला प्रशासन के स्तर पर संयुक्त टीम बनाकर अवैध निर्माण और भू माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर शासन स्तर से निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

संरक्षण देने वाले अभियंताओं पर भी होगी कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीनों पर अवैध कब्जा करके भूमाफिया की लिस्ट में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है. अब जब कमिश्नर की तरफ से बनी लिस्ट एलडीए में कार्रवाई के लिए आई है तो भू माफिया को संरक्षण देने वाले अभियंताओं के बीच भी खलबली मची हुई है. ऐसे अभियंताओं को भी चिन्हित करके आने वाले समय में कार्रवाई की जानी है. जिनके संरक्षण में उनके क्षेत्र में अवैध निर्माण हुए और प्राधिकरण की खाली जमीनों पर कब्जा कराए गए हैं.

सीएम के निर्देश के बाद कार्रवाई
यह सब कवायद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जे व अवैध निर्माण के खिलाफ बड़े स्तर पर दिए गए कार्यवाही के निर्देश के बाद शुरू हुई है. अब एलडीए में बड़े पैमाने पर भू-माफिया और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.