लखनऊ: राजधानी में 16वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. इस टूर्नामेंट में सोमवार को यंग चैलेंजर्स और लखनऊ कोल्ट्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में लखनऊ कोल्ट्स ने शानदार जीत हासिल की. राजीव यादव (चार विकेट, 81 रन) का आलराउंड प्रदर्शन भी यंग चैलेंजर्स के काम नहीं आया. 16वीं बीबीडी सी डिवीजन के नॉकआउट मैच में यंग चैलेंजर्स को लखनऊ कोल्ट्स ने 16 रन से मात देकर अगले दौर में जगह बना ली.
डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यंग चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. लखनऊ कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन बनाए. जवाब में यंग चैलेंजर क्रिकेट क्लब 39.4 ओवर में 206 रन ही बना सका.
यंग चैलेंजर की हार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ कोल्ट्स के ओपनर बल्लेबाज हरिओम शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक कुमार सैनी (55 रन, 75 गेंद, 11 चौके) ने अर्धशतक जड़ा. उसके बाद शैलेंद्र सिंह ने 78 गेंदों पर 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. भूषण मिश्रा ने 33 और आरपी सिंह ने 24 रन जोड़े.
सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले लौटे
यंग चैलेंजर्स की ओर से राजीव यादव ने उम्दा गेंदबाजी की और 6 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट चटकाए. शिवम और आयुष को एक-एक विकेट मिला. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग चैलेंजर्स की टीम के सलामी बल्लेबाज संकेत कुमार ने 24 रन और यश मित्तल ने 11 रन जोड़े. आदि आदेश बिना खाता खोले आउट हो गए.
राजीव यादव ने एक छोर पर जमकर खेलते हुए 96 गेंदों पर 8 चौकों का मदद से 96 रन जोड़े. हालांकि, उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका. रोहित बहादुर ने 38 रन का योगदान किया. राजीव 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर 183 रन था. उसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ी 23 रन ही और जोड़ सके.
राजीव बने मैन ऑफ द मैच
लखनऊ कोल्टस से अरविंद मिश्रा ने उपयोगी गेंदबाजी की और 8 ओवर में दो मेडन के साथ 21 रन देकर चार विकेट चटकाए. अनुराग पात्रा ने दो विकेट, जबकि आरपी सिंह, कुणाल यादव, संजय कुमार को एक-एक विकेट मिला. राजीव यादव को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.