लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 लगातार अपना भयावह रूप दिखा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,487 के करीब पहुंच गया है. प्रदेश की योगी सरकार लगातार कोरोना के संक्रमण से बचाने के भरसक प्रयास कर रही है. वहीं लखनऊ का जिला प्रशासन हर मोर्चे पर डटा है.
डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ दे रहा सेवाएं
कोरोना संकट के समय बचाव और राहत कार्य में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने शनिवार को इनके परिवारजनों के लिए 'लखनऊ केयर्स' विशेष सुविधा का शुभारंभ किया. इस सुविधा के अंतर्गत एक व्हाट्स ऐप नंबर 9450930888 जारी किया गया है. अब इसका ऐप भी शुरू किया गया है.
जिलाधिकारी ने किया लांच
लखनऊ के अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपने शिविर कार्यालय में 'लखनऊ केयर्स' सेवा का ऐप लांच किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के उपचार में लगे निजी और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ के परिजनों के लिए इस ऐप को लांच किया गया है. इस ऐप के जरिए आवश्यक वस्तुओं, ई लर्निंग जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी. वहीं इस ऐप के जरिए यह लोग घर का आवश्यक सामान, खानपान की वस्तुएं, दवाइयां आदि सुविधा स्पीड डिलीवरी के साथ प्राप्त कर सकेंगे.
यह सुविधा भी मिलेगी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इन चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के परिवार में यदि कोई सदस्य दिव्यांग है तो उनके लिए आवश्यकतानुसार नि:शुल्क सपोर्ट इक्विपमेंट भी मिल सकेंगे. इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क आयुष किट और फ्रूट किट को सीधे उनके घर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी जानें
जिलाधिकारी ने बताया कि 'लखनऊ केयर्स' सेवा का संचालन हर दिन सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच किया जा रहा था. अभी तक यह सेवा व्हाट्स ऐप बिजनेस अकाउंट के माध्यम से संचालित हो रही थी, लेकिन अब यह एक ऐप काम करने लगा है.
लखनऊ: डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए 'लखनऊ केयर्स' ऐप सेवा शुरू
कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने शनिवार को इनके परिवारजनों के लिए 'लखनऊ केयर्स' विशेष सुविधा का शुभारंभ किया.
लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 लगातार अपना भयावह रूप दिखा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,487 के करीब पहुंच गया है. प्रदेश की योगी सरकार लगातार कोरोना के संक्रमण से बचाने के भरसक प्रयास कर रही है. वहीं लखनऊ का जिला प्रशासन हर मोर्चे पर डटा है.
डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ दे रहा सेवाएं
कोरोना संकट के समय बचाव और राहत कार्य में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने शनिवार को इनके परिवारजनों के लिए 'लखनऊ केयर्स' विशेष सुविधा का शुभारंभ किया. इस सुविधा के अंतर्गत एक व्हाट्स ऐप नंबर 9450930888 जारी किया गया है. अब इसका ऐप भी शुरू किया गया है.
जिलाधिकारी ने किया लांच
लखनऊ के अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपने शिविर कार्यालय में 'लखनऊ केयर्स' सेवा का ऐप लांच किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के उपचार में लगे निजी और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ के परिजनों के लिए इस ऐप को लांच किया गया है. इस ऐप के जरिए आवश्यक वस्तुओं, ई लर्निंग जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी. वहीं इस ऐप के जरिए यह लोग घर का आवश्यक सामान, खानपान की वस्तुएं, दवाइयां आदि सुविधा स्पीड डिलीवरी के साथ प्राप्त कर सकेंगे.
यह सुविधा भी मिलेगी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इन चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के परिवार में यदि कोई सदस्य दिव्यांग है तो उनके लिए आवश्यकतानुसार नि:शुल्क सपोर्ट इक्विपमेंट भी मिल सकेंगे. इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क आयुष किट और फ्रूट किट को सीधे उनके घर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी जानें
जिलाधिकारी ने बताया कि 'लखनऊ केयर्स' सेवा का संचालन हर दिन सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच किया जा रहा था. अभी तक यह सेवा व्हाट्स ऐप बिजनेस अकाउंट के माध्यम से संचालित हो रही थी, लेकिन अब यह एक ऐप काम करने लगा है.