ETV Bharat / state

हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर कार्रवाई मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिले लखनऊ के व्यापारी - हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट कार्रवाई केस

सीएम योगी के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम हलाल प्रोडक्ट (UP Halal Certified Product Action) को लेकर सूबे में छापेमारी कर रही है. इसी मामले को लेकर लखनऊ के व्यापारियों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की.

्प
िप्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 9:09 PM IST

लखनऊ : यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में हलाल प्रोडक्ट को बैन किए जाने के बाद लखनऊ के व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की. व्यापारियों ने डिप्टी सीएम से मांग की कि व्यापारियों को राहत दी जाए. व्यापारी जल्द ही प्रोडक्ट को कंपनियों को वापस कर देंगे यदि ऐसा न हुआ तो व्यापारियों का काफी आर्थिक नुकसान होगा. व्यापारियों ने छापेमारी रोकने की भी मांग की है.

कंपनियों को वापस करेंगे हलाल सर्टिफिकेशन वाले सामान : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में हलाल प्रोडक्ट को बेचने पर प्रतिबंध लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. यूपी में हलाल प्रोडक्ट को बेचा न जाए इसलिए छापेमारी की जा रही है. अभी तक कई जिलों में कार्रवाई करते हुए सामानों को जब्त किया गया है. सामान जब्त करने की कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की है. व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा हलाल प्रोडक्ट को जब्त करने की कार्रवाई में नरमी बरती जाए. व्यापारियों ने ज्ञापन देते हुए कहा है कि जिन कंपनियों से उन्होंने हलाल प्रोडक्ट खरीदा था, उन कंपनियों को इस सामान को वापस करने का समय दिया जाए. ऐसा नहीं होने पर किराना व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. किराना व्यापारी आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाएंगे.

यूपी सरकार से छापेमारी रोकने की मांग : उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि हलाल प्रोडक्ट की डिमांड के चलते किराना व्यापारियों और फुटकर व्यापारियों ने कंपनियों से बड़ी मात्रा में सामान खरीदा है. प्रदेश सरकार द्वारा इस सामान को बैन कर दिया गया है. हम सरकार के इस फैसले का सम्मान करते हैं और इस फैसले के साथ खड़े हैं. सामान को जब्त करने के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. अभी तक प्रदेश भर में काफी सामान जब्त किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की है. उनसे मांग की है कि जिन व्यापारियों के पास हलाल मोनोग्राम का सामान है. इस सामान को उन्हीं कंपनियों को फिर से वापस किया जाएगा, जिन कंपनियों से इस माल को खरीदा गया था. इसके लिए सरकार से समय मांगा गया है. साथ ही व्यापारियों के यहां छापेमारी को रोकने की मांग भी की गई है. प्रतिनिधि मंडल में अनिल अग्रवाल, रमेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, गगन अरोरा, दिनेश जायसवाल, दिनेश गुप्ता, अश्वनी मिश्रा, आनंद अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, अजय प्रताप सिंह शामिल रहे.

लखनऊ : यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में हलाल प्रोडक्ट को बैन किए जाने के बाद लखनऊ के व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की. व्यापारियों ने डिप्टी सीएम से मांग की कि व्यापारियों को राहत दी जाए. व्यापारी जल्द ही प्रोडक्ट को कंपनियों को वापस कर देंगे यदि ऐसा न हुआ तो व्यापारियों का काफी आर्थिक नुकसान होगा. व्यापारियों ने छापेमारी रोकने की भी मांग की है.

कंपनियों को वापस करेंगे हलाल सर्टिफिकेशन वाले सामान : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में हलाल प्रोडक्ट को बेचने पर प्रतिबंध लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. यूपी में हलाल प्रोडक्ट को बेचा न जाए इसलिए छापेमारी की जा रही है. अभी तक कई जिलों में कार्रवाई करते हुए सामानों को जब्त किया गया है. सामान जब्त करने की कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की है. व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा हलाल प्रोडक्ट को जब्त करने की कार्रवाई में नरमी बरती जाए. व्यापारियों ने ज्ञापन देते हुए कहा है कि जिन कंपनियों से उन्होंने हलाल प्रोडक्ट खरीदा था, उन कंपनियों को इस सामान को वापस करने का समय दिया जाए. ऐसा नहीं होने पर किराना व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. किराना व्यापारी आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाएंगे.

यूपी सरकार से छापेमारी रोकने की मांग : उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि हलाल प्रोडक्ट की डिमांड के चलते किराना व्यापारियों और फुटकर व्यापारियों ने कंपनियों से बड़ी मात्रा में सामान खरीदा है. प्रदेश सरकार द्वारा इस सामान को बैन कर दिया गया है. हम सरकार के इस फैसले का सम्मान करते हैं और इस फैसले के साथ खड़े हैं. सामान को जब्त करने के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. अभी तक प्रदेश भर में काफी सामान जब्त किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की है. उनसे मांग की है कि जिन व्यापारियों के पास हलाल मोनोग्राम का सामान है. इस सामान को उन्हीं कंपनियों को फिर से वापस किया जाएगा, जिन कंपनियों से इस माल को खरीदा गया था. इसके लिए सरकार से समय मांगा गया है. साथ ही व्यापारियों के यहां छापेमारी को रोकने की मांग भी की गई है. प्रतिनिधि मंडल में अनिल अग्रवाल, रमेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, गगन अरोरा, दिनेश जायसवाल, दिनेश गुप्ता, अश्वनी मिश्रा, आनंद अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, अजय प्रताप सिंह शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, कई प्रोडक्ट सील, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.