लखनऊ: चारबाग स्थित बाल संग्रहालय लाॅन में 5 मार्च से लखनऊ पुस्तक मेला शुरू होगा. मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा करेंगे. यह जानकारी मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. मेला 14 मार्च तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इस मेले की थीम आत्मनिर्भर भारत होगी. मेले में प्रवेश निःशुल्क है. मेले में सभी तरह की किताबों पर न्यूनतम 10 प्रतिशत छूट मिलेगी.
ये प्रकाशक ले रहे भाग
मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल, लोकभारती, वाणी प्रकाशन, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, प्रकाशन विभाग, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, सिंधी भाषा राष्ट्रीय परिषद, उर्दू भाषा राष्ट्रीय परिषद, चॉल्टन बुक ट्रस्ट, श्रीरामकृष्ण मिशन, तर्कसंगत विचार कैफे, ओसवाल पब्लिशर्स, सुल्तान चंद, प्रकाशन संस्थान और कई अन्य प्रकाशक और वितरक पुस्तक मेले में भाग ले रहे हैं. स्थानीय लेखकों की पुस्तकों के प्रदर्शन और बिक्री के लिए अलग से मुफ्त स्टॉल लगाया जा रहा है.
कोविड नियमों का पालन अनिवार्य
पत्रकार वार्ता में मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि मेला सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक पुस्तकप्रेमियों के लिए खुला रहेगा. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बिना मास्क के पुस्तकप्रेमियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
मेले में नेत्र जांच शिविर भी लगेगा
ऋषभ रस्तोगी ने बताया कि 7 से 13 मार्च तक चलने वाले विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत मेले में आंखों की जांच का फ्री कैम्प भी लगाया जाएगा. यहां लेखकों से मिलने का भी मौका मिलेगा. आलोक पराड़कर ने बताया कि मेले में योगेश प्रवीन आदि लेखकों से मुलाकात के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
पढ़ें: भाऊराव देवरस हॉस्पिटल में 10 बेड के इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन
महिला दिवस पर होंगे विशेष कार्यक्रम
ज्योति किरन रतन ने बताया कि महिला दिवस पर महिलाओं के विशेष कार्यक्रम बुक फेयर में होंगे. इसके अलावा इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता, ओपन माइक सत्र, प्रदर्शनी, टॉक शो इत्यादि भी आयोजित किए जाएंगे.