ETV Bharat / state

एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक, दूसरे के पास से प्रवेश कर रहा शख्स पकड़ा गया - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक शख्स को सीआईएसएफ जवानों ने पकड़ा है. यह शख्स दूसरे के पास से अंदर प्रवेश कर रहा था. इसको सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 9:19 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर दूसरे के गेट पास से अंदर प्रवेश कर रहे एक शख्स को सीआईएसएफ जवानों ने धर दबोचा. बाद में सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह के मुताबिक, गुरुवार को एक युवक दूसरे का गेट पास लेकर एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर एटीसी गेट के माध्यम से एप्रोन एरिया में अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. जांच के दौरान नई दिल्ली के संगम विहार निवासी मो. आसिफ के पास मयंक उमराव नामक युवक का गेट पास मिला. इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में आसिफ ने बताया कि उसको लेबर कांट्रैक्टर मो. नाजिम ने दूसरे का पास देकर अंदर जाने की सलाह दी थी. फिलहाल, सीआईएसएफ ने आसिफ को हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कुछ दिन पूर्व वाराणसी का रहने वाला आसिफ बिना टिकट एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अतिसंवेदनशील एप्रेन एरिया तक पहुंच गया था. बाद में सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे हिरासत में लेते हुए सरोजनी नगर में मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर काफी बहस छिड़ी थी. उसी के कुछ दिन बाद राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से फिर एक चूक हो गई. हुआ यह कि बैंकॉक से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची थाई एयर एशिया की इंटरनेशनल फ्लाइट के 13 यात्रियों को टर्मिनल 2 बिल्डिंग से बिना कोई जांच किए ही बाहर निकाल दिया गया. उनकी ना तो इमीग्रेशन जांच हुई और ना ही कस्टम जांच की गई. बाद में कई घंटे बाद भनक लगने पर फोन कर सभी यात्रियों को एयरपोर्ट बुलाया गया. इसके बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल वन बिल्डिंग में इमीग्रेशन और कस्टम जांच कर पुनः रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: एसटीएफ ने बरामद की 60 लाख की ब्राउन शुगर, एक तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर दूसरे के गेट पास से अंदर प्रवेश कर रहे एक शख्स को सीआईएसएफ जवानों ने धर दबोचा. बाद में सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह के मुताबिक, गुरुवार को एक युवक दूसरे का गेट पास लेकर एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर एटीसी गेट के माध्यम से एप्रोन एरिया में अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. जांच के दौरान नई दिल्ली के संगम विहार निवासी मो. आसिफ के पास मयंक उमराव नामक युवक का गेट पास मिला. इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में आसिफ ने बताया कि उसको लेबर कांट्रैक्टर मो. नाजिम ने दूसरे का पास देकर अंदर जाने की सलाह दी थी. फिलहाल, सीआईएसएफ ने आसिफ को हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कुछ दिन पूर्व वाराणसी का रहने वाला आसिफ बिना टिकट एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अतिसंवेदनशील एप्रेन एरिया तक पहुंच गया था. बाद में सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे हिरासत में लेते हुए सरोजनी नगर में मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर काफी बहस छिड़ी थी. उसी के कुछ दिन बाद राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से फिर एक चूक हो गई. हुआ यह कि बैंकॉक से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची थाई एयर एशिया की इंटरनेशनल फ्लाइट के 13 यात्रियों को टर्मिनल 2 बिल्डिंग से बिना कोई जांच किए ही बाहर निकाल दिया गया. उनकी ना तो इमीग्रेशन जांच हुई और ना ही कस्टम जांच की गई. बाद में कई घंटे बाद भनक लगने पर फोन कर सभी यात्रियों को एयरपोर्ट बुलाया गया. इसके बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल वन बिल्डिंग में इमीग्रेशन और कस्टम जांच कर पुनः रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: एसटीएफ ने बरामद की 60 लाख की ब्राउन शुगर, एक तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.