ETV Bharat / state

Lucknow airport getting decorated : इनवेस्टर समिट के अतिथियों के लिए संवर रहा लखनऊ एयरपोर्ट, जानिए क्या हो रही तैयारी - अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ

इनवेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन से पहले राजधानी लखनऊ (Lucknow airport getting decorated) को सजाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को भी संवारने का काम चल रहा है. एयरपोर्ट बिल्डिंग और एयरपोर्ट के आने जाने वाले हर रास्ते का सुंदरीकरण किया जा रहा है.

म
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:37 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को सजाने संवारने के काम तेजी से चल रहा है. ऐसा लखनऊ में होने वाली इनवेस्टर समिट और जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर किया जा रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट को संवारने में अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं और यहां दिन रात काम चल रहा है. एयरपोर्ट बिल्डिंग और एयरपोर्ट से निकल कर कानपुर रोड तक जाने वाले रास्ते का सुंदरीकरण किया जा रहा है. बाउण्ड्रीवाल, चौराहों व सड़कों को साफ कराने के साथ पेन्टिंग और पेड़ पौधों से सजाया जा रहा है.


लखनऊ एयरपोर्ट को शहीद पथ से जोड़ने वाले लिंक फ्लाईओवर की सड़क का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है. इस रोड को चमकाने का काम चल रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट ग्रीनरी के लिए जाना जाता है. इसी के तहत इस रोड पर भी डिवाइडर के ऊपर खजूर के पेड़ों के साथ-साथ फूलों व सजावटी पौधों को लगाने की कवायद चल रही है. इनवेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन को देखते हुए इस रोड का विशेष महत्व है. बता दें, अभीतक एयरपोर्ट से निकलने के लिए कानपुर रोड से शहीद पथ की ओर जाना पड़ता है. जो कानपुर रोड अति व्यस्ततम रोड होने के कारण वीआईपी व एयरपोर्ट आने जाने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वीआईपी आने के कारण कभी कभी ट्रैफिक को ब्लाॅक कर दिया जाता है. इससे एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कते होती हैं. कभी कभी तो जाम के कारण लोगों की फ्लाईट भी मिस हो गई. यह फ्लाईओवर अपने तय समय सीमा से लगभग एक वर्ष बाद बनकर तैयार हो चुका है. इसके निर्माण में एलडीए, सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी के बीच सामंजस्य न होने के कारण काफी दिनों तक विवादों में उलझा रहा. हालांकि सभी बाधाएं समाप्त होने के बाद यह फ्लाईओवर बनकर तैयार है.


इस फ्लाईओवर का उद्घाटन अभी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस फ्लाईओवर को इनवेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन से पहले शुरू किया जाएगा. जिससे इनवेस्टर समिट और जी-20 सम्मेलन में आने वाले विशिष्ट अतिथियों को जाम के झाम से सहूलियत मिल सके. एयरपोर्ट बिल्डिंग की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य भी किया जा रहा है. डिवाइडर या सड़क टूटी थी उनकी रिपेयरिंग चल रही है. एयरपोर्ट को फूलों तथा सजावटी पौधों से सजाया जा रहा है. एयरपोर्ट बिल्डिंग के बाहर जी-20 सम्मेलन का लोगो लगाए जाने की तैयारी चल रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह से इनवेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन से पहले राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाने के लिए आदेश जारी किए हैं. उसी कड़ी में लखनऊ एयरपोर्ट को भी सजाने का कार्य तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़ें : Appointment of Principals in Medical College : यूपी के 12 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्यों की नियुक्त, जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को सजाने संवारने के काम तेजी से चल रहा है. ऐसा लखनऊ में होने वाली इनवेस्टर समिट और जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर किया जा रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट को संवारने में अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं और यहां दिन रात काम चल रहा है. एयरपोर्ट बिल्डिंग और एयरपोर्ट से निकल कर कानपुर रोड तक जाने वाले रास्ते का सुंदरीकरण किया जा रहा है. बाउण्ड्रीवाल, चौराहों व सड़कों को साफ कराने के साथ पेन्टिंग और पेड़ पौधों से सजाया जा रहा है.


लखनऊ एयरपोर्ट को शहीद पथ से जोड़ने वाले लिंक फ्लाईओवर की सड़क का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है. इस रोड को चमकाने का काम चल रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट ग्रीनरी के लिए जाना जाता है. इसी के तहत इस रोड पर भी डिवाइडर के ऊपर खजूर के पेड़ों के साथ-साथ फूलों व सजावटी पौधों को लगाने की कवायद चल रही है. इनवेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन को देखते हुए इस रोड का विशेष महत्व है. बता दें, अभीतक एयरपोर्ट से निकलने के लिए कानपुर रोड से शहीद पथ की ओर जाना पड़ता है. जो कानपुर रोड अति व्यस्ततम रोड होने के कारण वीआईपी व एयरपोर्ट आने जाने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वीआईपी आने के कारण कभी कभी ट्रैफिक को ब्लाॅक कर दिया जाता है. इससे एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कते होती हैं. कभी कभी तो जाम के कारण लोगों की फ्लाईट भी मिस हो गई. यह फ्लाईओवर अपने तय समय सीमा से लगभग एक वर्ष बाद बनकर तैयार हो चुका है. इसके निर्माण में एलडीए, सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी के बीच सामंजस्य न होने के कारण काफी दिनों तक विवादों में उलझा रहा. हालांकि सभी बाधाएं समाप्त होने के बाद यह फ्लाईओवर बनकर तैयार है.


इस फ्लाईओवर का उद्घाटन अभी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस फ्लाईओवर को इनवेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन से पहले शुरू किया जाएगा. जिससे इनवेस्टर समिट और जी-20 सम्मेलन में आने वाले विशिष्ट अतिथियों को जाम के झाम से सहूलियत मिल सके. एयरपोर्ट बिल्डिंग की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य भी किया जा रहा है. डिवाइडर या सड़क टूटी थी उनकी रिपेयरिंग चल रही है. एयरपोर्ट को फूलों तथा सजावटी पौधों से सजाया जा रहा है. एयरपोर्ट बिल्डिंग के बाहर जी-20 सम्मेलन का लोगो लगाए जाने की तैयारी चल रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह से इनवेस्टर समिट व जी-20 सम्मेलन से पहले राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाने के लिए आदेश जारी किए हैं. उसी कड़ी में लखनऊ एयरपोर्ट को भी सजाने का कार्य तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़ें : Appointment of Principals in Medical College : यूपी के 12 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्यों की नियुक्त, जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.