लखनऊ: सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी है. सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त किया जा रहा है. शनिवार को मलिहाबाद क्षेत्र में अभियान चलाकर सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने की पहल मलिहाबाद तहसील प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है. क्षेत्र के तरौना गांव के मुनेंद्र व सोनेलाल पुत्र श्रीराम पर रास्ते की भूमि पर अवैध निर्माण की एफआईआर तहसीलदार मलिहाबाद शम्भू शरण ने कोतवाली मलिहाबाद में दर्ज कराई है. तरौना गांव में भूमि संख्या 1196/1870 रकबा 0.876 हेक्टेयर पर कब्जा कर दुकानों का अवैध निर्माण कर लिया गया है, जो गैर कानूनी है. कब्जा करने से पहले क्षेत्रीय लेखपाल राजेश यादव द्वारा कब्जेदारों को रोका गया था. उसके बावजूद भूमि पर पक्की दुकानों का निर्माण हो गया, जो अभिलेख में सार्वजनिक रास्ते हेतु दर्ज है.
तहसीलदार शम्भू शरण ने बताया कि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेशानुसार एक नवंबर से अभियान चलाकर भू-माफिया पर कार्रवाई कर सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने की शुरुआत की जाएगी. इससे पहले तरौना गांव का मामला प्रकाश में आया, जिस पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. तहसील क्षेत्र के ऐसे मामलों की निशानदेही कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.