ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स के परिवार को स्पेशल सेवाएं दे रहा जिला प्रशासन - पैरामेडिकल कर्मचारी

यूपी की राजधानी लखनऊ में वॉरियर्स के लिए केयर सेंटर बनाया गया है. यह सेंटर कोरोना वॉरियर डॉक्टरों के परिवारों को विशेष सुविधा प्रदान कर रहा है. लखनऊ केयर सेंटर ने वाट्सएप नंबर 9450930888 जारी किया है, जिसका लाभ डॉक्टरों के परिजनों को मिल रहा है.

lucknow latest news
जिला प्रशासन कर रहा कोरोना वॉरियर्स के परिवारों की मदद.
author img

By

Published : May 21, 2020, 5:01 PM IST

Updated : May 21, 2020, 5:09 PM IST

लखनऊः जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों के परिजनों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. लखनऊ केयर वाट्सएप नंबर की सुविधा का लाभ उठाने वाले कोरोना वॉरियर डॉक्टर पंकज त्रिपाठी ने जिला प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया है. बता दें कि राजधानी में लखनऊ केयर वाट्सएप नंबर जारी किया गया है, जिस पर डॉक्टर्स के परिवार अपनी समस्याएं बताकर सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं.

लखनऊ केयर सेंटर.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधा के लिए लखनऊ केयर वाट्सएप नंबर 9450930888 जारी किया है. इस पर कोविड-19 के अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर के परिजनों की समस्याओं का निस्तारित किया जाता है.

वहीं डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के बच्चों को राजधानी लखनऊ के 10 प्रमुख स्कूलों से टाईअप पर ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लखनऊ में 11 अस्पतालों को कोविड-19 हॉस्पिटल की श्रेणी में रखा गया है. इन अस्पतालों में जो डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनके परिवारों को स्पेशल सुविधा प्रदान की जा रही है. जिला प्रशासन ने वाट्सएप पर मिलने वाली सूचना और उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 2 कर्मचारियों की तैनाती की है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: गाढ़ी कमाई खर्च कर भी मजदूरों को नहीं मिल रही अपनी मंजिल

इसमें से एक कर्मचारी वाट्सएप नंबर पर प्राप्त मैसेज की पुष्टि करता है कि यह मैसेज वॉरियर्स डॉक्टर के परिजन की ओर से ही है या नहीं. उसके बाद यह कर्मचारी डॉक्टर का एक आइडेंटिटी कार्ड लेकर रिक्वायरमेंट और मदद मांगने वालों की जानकारी दूसरे कर्मचारी को प्रेषित करता है. दूसरा कर्मचारी इस डिटेल के आधार पर संबंधित आवश्यक वस्तु के लिए निर्धारित दुकान और सप्लायर से बातचीत कर सामग्री को डॉक्टर के परिजनों तक पहुंचाता है.

लखनऊः जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों के परिजनों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. लखनऊ केयर वाट्सएप नंबर की सुविधा का लाभ उठाने वाले कोरोना वॉरियर डॉक्टर पंकज त्रिपाठी ने जिला प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया है. बता दें कि राजधानी में लखनऊ केयर वाट्सएप नंबर जारी किया गया है, जिस पर डॉक्टर्स के परिवार अपनी समस्याएं बताकर सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं.

लखनऊ केयर सेंटर.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधा के लिए लखनऊ केयर वाट्सएप नंबर 9450930888 जारी किया है. इस पर कोविड-19 के अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर के परिजनों की समस्याओं का निस्तारित किया जाता है.

वहीं डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के बच्चों को राजधानी लखनऊ के 10 प्रमुख स्कूलों से टाईअप पर ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लखनऊ में 11 अस्पतालों को कोविड-19 हॉस्पिटल की श्रेणी में रखा गया है. इन अस्पतालों में जो डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनके परिवारों को स्पेशल सुविधा प्रदान की जा रही है. जिला प्रशासन ने वाट्सएप पर मिलने वाली सूचना और उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 2 कर्मचारियों की तैनाती की है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: गाढ़ी कमाई खर्च कर भी मजदूरों को नहीं मिल रही अपनी मंजिल

इसमें से एक कर्मचारी वाट्सएप नंबर पर प्राप्त मैसेज की पुष्टि करता है कि यह मैसेज वॉरियर्स डॉक्टर के परिजन की ओर से ही है या नहीं. उसके बाद यह कर्मचारी डॉक्टर का एक आइडेंटिटी कार्ड लेकर रिक्वायरमेंट और मदद मांगने वालों की जानकारी दूसरे कर्मचारी को प्रेषित करता है. दूसरा कर्मचारी इस डिटेल के आधार पर संबंधित आवश्यक वस्तु के लिए निर्धारित दुकान और सप्लायर से बातचीत कर सामग्री को डॉक्टर के परिजनों तक पहुंचाता है.

Last Updated : May 21, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.