लखनऊ: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने के लिए एडीजी जोन राजीव कृष्ण ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. एडीजी ने पीड़िता और उसके वकील को देखा. साथ ही डॉक्टरों से उचित उपचार करने की बात कही. एडीजी ने बताया एफआईआर दर्ज कर ली गई. घटना में फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी. पीड़िता अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है.
दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा की बात पर एडीजी जोन ने बताया कि शासन-प्रशासन की तरफ से उनकी सुरक्षा के लिए 9 पुलिसकर्मी दिए गए हैं. आज उनके साथ कोई नहीं था. इसकी जांच की जाएगी.
क्या हुआ था
रविवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार रायबरेली में उस वक्त हादसे का शिकार हो गई, जब वो अपनी चाची-मौसी और अपने वकील के साथ जेल में चाचा से मिलने जा रही थी. उसी दौरान कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें दुष्कर्म पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उनका वकील गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद दोनों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.