लखनऊ: सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए दिनभर भूखी-प्यासी रहकर करवाचौथ का व्रत रखती हैं. मान्यता है कि कुंवारी कन्याएं भी अच्छा वर पाने के लिए शिवजी की पूजा करती हैं. वहीं राजधानी में करवाचौथ के दिन एक युवती को व्रत रखना भारी पड़ गया. इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो परिवार के लोगों ने युवती ओर उसके प्रेमी की थाने में जमकर पिटाई कर दी.
प्रेमी के लिए व्रत रखना प्रेमिका को पड़ा भारी
प्रेमी के साथ लिव इन में रहने की सजा एक युवती को मिली. युवती को प्रेमी के लिए करवाचौथ का व्रत रखना भारी पड़ गया. अचानक से आए परिजनों ने युवती और उसके प्रेमी की पिटाई कर दी. सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका इंदिरा नगर थाना की अरविंदो पुलिस चौकी पर पहुंचे. पुलिस के सामने ही आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. युवती के परिवार की महिलाएं हंगामा कर पुलिस से भी धक्का-मुक्की पर उतारू दिखाई दीं. काफी देर तक पुलिस चौकी में हंगामा चलता रहा है. वहीं पुलिस भी महिलाओं के इस हंगामे के आगे लाचार दिखाई दी. चौकी में कोई महिला सिपाही मौजूद नहीं थी. आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी युगल को जान से मारने की धमकी दे डाली. पीड़ित युवती ने अपने ही परिजनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.
प्रेमी के लिए रखा करवाचौथ का व्रत तो गुस्साए परिजन
इंदिरा नगर क्षेत्र में कानपुर की रहने वाली युवती पिछले दो साल से भदोही निवासी अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. सामाजिक लोक लाज के कारण परिजनों को बेटी का यह कृत्य नागवार गुजरा. बात तब बढ़ गई, जब युवती ने प्रेमी की खातिर करवाचौथ का व्रत रख लिया. पुलिस चौकी में ही युवती के भाई ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी.
लाचार दिखी पुलिस
पुलिस खुद को बचाने के उद्देश्य से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाती रही. कुछ देर बाद थाने की पुलिस आने के बाद ही मामला शांत हुआ. थाना प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि युवती की शिकायत पर परिजनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके जांच की जा रही है.