लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती रात थाना विभूति खंड के विराज खंड में इंजीनियर परिवार को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की गई. पांच बदमाशों ने घर में लूटपाट की और पीछे के दरवाजे से भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद घटना के खुलासे के लिए पांच सर्विलांस की टीमें भी लगा दी गई हैं.
मां-बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट
विराज खंड चार निवासी योगेंद्र श्रीवास्तव मेरठ में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. घर में उनकी पत्नी और बेटी रहती हैं. देर रात करीब 3:00 बजे बदमाश खिड़की के रास्ते घर में घुसे. इसके बाद उन्होंने पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखी नकदी और जेवरात लूट लिए. करीब दो घंटे तक लूटपाट के बाद बदमाश तकरीबन पांच बजे निकल भागे.
घटना के खुलासे के लिए लगाई गईं पांच टीमें
इंजीनियर के घर में लूटपाट की घटना के बाद पुलिस की डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. परिजनों से पूछताछ के बाद घटना के जल्द से जल्द खुलासे के लिए सर्विलांस की 5 टीमें लगाई गई हैं.
घटना की सूचना लोगों को देर से लगी है. परिजनों ने बताया कि मां-बेटी को बदमाशों ने बंधक बनाया था. बदमाशों की संख्या 5 बताई जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा किया जाएगा. घटना के जल्द खुलासे के लिए सर्विलांस की पांच टीमें बनाई गई हैं.
-संजीव सुमन, डीसीपी पूर्वी