लखनऊ: राजधानी के चिनहट इलाके के अयोध्या हाईवे पर स्थित तिवारीगंज में मॉडल शॉप पर बुधवार देर रात बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए 3 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूटकर फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों में भी दहशत का माहौल हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर मॉडल शॉप में काम करने वाले पूर्व कैसियर टिंकू सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
चिनहट इलाके के तिवारीगंज मोड़ के पास गोविंद चौरसिया नाम से मॉडल शॉप है. इसकी मेन ब्रांच महानगर में है. बुधवार देर रात भी रोजाना की तरह कैशियर गाड़ी दुकान से कैश लेने आई हुई थी, लेकिन इसी बीच पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की और कैशियर से तीन लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए. शराब की दुकान पर लूट की सूचना पाते ही डीसीपी, एडीसीपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करने में जुट गए. पुलिस को मौके पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला. इसके कारण बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो पाई. इस वारदात को बीबीडी चौकी से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया गया. इसी बीच दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की.
पढ़ें: आगरा: गला रेतकर महिला और उसके 3 बच्चों की हत्या
एसीपी विभूतिखंड अनूप कुमार का कहना है कि अयोध्या हाईवे पर स्थित एक मॉडल शॉप पर तीन लाख से अधिक की लूट हुई है. इस मामले में दुकानदार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने शॉप के पूर्व कैशियर पर भी आरोप लगाया है. पुलिस पूर्व कैशियर की तलाश कर रही है. एसीपी का कहना है कि जल्द ही इन घटना का खुलासा किया जाएगा.