ETV Bharat / state

बीएसपी सुप्रीमो ने बुलाई बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगी मंथन - बसपा सुप्रीमो मायावती

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था और 10 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. इस बार मायावती ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. इस बाबत रणनीति तय करने के लिए मायावती ने 21 जून को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 9:53 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों की गहमागहमी तेज हो गई है. विभिन्न दल चुनाव की रणनीति को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. बहुजन समाज पार्टी नदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जुड़ने के लिए निर्देशित किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसी सिलसिले में बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर सभी मंडल प्रभारियों, जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. बसपा मुखिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

  • उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट, सभी मण्डल तथा सभी ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण रणनीतिक बैठक कल लखनऊ में आहूत।

    — Mayawati (@Mayawati) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश व देश में तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात उससे संबंधित खास घटनाक्रम और समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट के सभी मंडल और सभी जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक 21 जून को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में होगी.

बता दें, निकाय चुनाव से पहले भी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके बाद जब निकाय चुनाव के परिणाम पार्टी के पक्ष में नहीं आए तब भी मायावती ने सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया था. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात करें तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सौंपी है. केंद्रीय यूनिट के एक और राष्ट्रीय महासचिव को भी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगाया है. इसके अलावा मायावती भी जल्द ही लोकसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोलेंगी.


यह भी पढ़ें : संजय सिंह ने कहा-आपस में टकरा रही डबल इंजन की सरकार, इसलिए यूपी में हाहाकार

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों की गहमागहमी तेज हो गई है. विभिन्न दल चुनाव की रणनीति को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. बहुजन समाज पार्टी नदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जुड़ने के लिए निर्देशित किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसी सिलसिले में बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर सभी मंडल प्रभारियों, जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. बसपा मुखिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

  • उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट, सभी मण्डल तथा सभी ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण रणनीतिक बैठक कल लखनऊ में आहूत।

    — Mayawati (@Mayawati) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश व देश में तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात उससे संबंधित खास घटनाक्रम और समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट के सभी मंडल और सभी जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक 21 जून को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में होगी.

बता दें, निकाय चुनाव से पहले भी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके बाद जब निकाय चुनाव के परिणाम पार्टी के पक्ष में नहीं आए तब भी मायावती ने सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया था. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात करें तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सौंपी है. केंद्रीय यूनिट के एक और राष्ट्रीय महासचिव को भी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगाया है. इसके अलावा मायावती भी जल्द ही लोकसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोलेंगी.


यह भी पढ़ें : संजय सिंह ने कहा-आपस में टकरा रही डबल इंजन की सरकार, इसलिए यूपी में हाहाकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.