लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लोकदल ने गुरुवार को प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 10 उमीदवारों को मौका दिया गया है. लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह की तरफ से यह सूची जारी की गई है. लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि लोकदल का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर किसी मुस्लिम फेस को प्रोजेक्ट किया जाए.
पार्टी ने बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से अजय अधाना, अलीगढ़ की इगलास सीट से टीकम सिंह सूर्यवंशी, मथुरा की बलदेव सीट से रंजना कोरी, अलीगढ़ की जेबर सीट से योगेश कुमार, अलीगढ़ की अतरौली सीट से ब्रजेश कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है.
इसके अलावा अलीगढ़ की खैर सीट से प्रेम सिंह जाटव, अलीगढ़ की कोल विधानसभा सीट से डॉ ताहिर, मेरठ की मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से मन्नू भड़ाना, मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से महबूब हसन और मथुरा की गोवर्धन विधानसभा सीट से प्रमोद कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम शरण उपाध्याय ने बताया कि अभी लोकदल की तरफ से और भी प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी पहले चरण में जहां चुनाव होने हैं वहां के प्रत्याशियों की सूची को प्राथमिकता दी गई है. जैसे-जैसे अगले चरण बढ़ेंगे पार्टी समय पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप