ETV Bharat / state

लोकदल का किसान कार्ड ! राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- अबकी बार किसान ही होगा मुख्यमंत्री - अबकी बार किसान होगा मुख्यमंत्री

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने भाजपा, सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा. चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि लोकदल यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

लोकदल का किसान कार्ड !
लोकदल का किसान कार्ड !
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 8:07 PM IST

लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के नेतृत्व में लोकदल, उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रहा है. सुनील सिंह ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में सूबे की राजनीति में बदलाव जरूरी है. उन्होंने इस दौरान सपा, भाजपा और बसपा सभी पर निशाना साधा.

सुनील सिंह ने कहा- 1990 से राजनीति पर वर्चस्व स्थापित कर भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी को नीति बनाकर, सूबे की राजनीति को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपराधीकरण किया है. भाजपा और भाजपा की बी टीम सपा और बसपा ने किसान, बेरोजगार, महिलाओं के मुद्दों पर सिर्फ झूठ परोसा है. भाजपा में भी वंशवाद को लेकर दिल्ली से लखनऊ में बवाल मचा हुआ है. भाजपा नेताओं का पुत्र मोह भी समाजवादी नेताओं से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 100 से अधिक योजनाएं गरीबों के लिए शुरू की हैं. जो कागजों में और विज्ञापनों में दिखाई देते हैं धरातल पर नहीं. वर्तमान की सरकार एवं पूर्ववर्ती सरकारों ने अपराधी पाले हैं. इससे पूरा प्रदेश डरा हुआ है. अपराधी कानून व्यवस्था को अंगूठा दिखा रहे हैं. बीजेपी सरकार केवल झूठे प्रचार पर चल रही है. गरीबों, किसानों, नौजवानों के बुनियादी मुद्दों पर बात नहीं करती है. भाजपा की गलत नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है. धर्म और जाति की राजनीति करने वाली इस पार्टी की ढोल फट चुकी है. बीजेपी की नफरत की राजनीति को इस प्रदेश की जनता हराएगी.

इसे भी पढ़ें- Up Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के ये नेता सपा में हुए शामिल

यह किया दावा

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के नेतृत्व में लोकदल 403 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर जनता के मुद्दों को लेकर कार्य करेगी. उत्तर प्रदेश के विकास की झूठी बात कर रही भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के लिए लोकदल संकल्पित है. वर्तमान की सरकार बीते पांच साल से न तो रोजगार देने की दिशा में कुछ कर पाई है और न ही कानून व्यवस्था में कोई सुधार हुआ है. इस गंदगी को साफ करने के लिए यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में लोकदल को चुनना होगा. अबकी बार किसानों की सरकार चुननी होगी. अबकी बार किसान ही मुख्यमंत्री ही होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के नेतृत्व में लोकदल, उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रहा है. सुनील सिंह ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में सूबे की राजनीति में बदलाव जरूरी है. उन्होंने इस दौरान सपा, भाजपा और बसपा सभी पर निशाना साधा.

सुनील सिंह ने कहा- 1990 से राजनीति पर वर्चस्व स्थापित कर भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी को नीति बनाकर, सूबे की राजनीति को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपराधीकरण किया है. भाजपा और भाजपा की बी टीम सपा और बसपा ने किसान, बेरोजगार, महिलाओं के मुद्दों पर सिर्फ झूठ परोसा है. भाजपा में भी वंशवाद को लेकर दिल्ली से लखनऊ में बवाल मचा हुआ है. भाजपा नेताओं का पुत्र मोह भी समाजवादी नेताओं से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 100 से अधिक योजनाएं गरीबों के लिए शुरू की हैं. जो कागजों में और विज्ञापनों में दिखाई देते हैं धरातल पर नहीं. वर्तमान की सरकार एवं पूर्ववर्ती सरकारों ने अपराधी पाले हैं. इससे पूरा प्रदेश डरा हुआ है. अपराधी कानून व्यवस्था को अंगूठा दिखा रहे हैं. बीजेपी सरकार केवल झूठे प्रचार पर चल रही है. गरीबों, किसानों, नौजवानों के बुनियादी मुद्दों पर बात नहीं करती है. भाजपा की गलत नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है. धर्म और जाति की राजनीति करने वाली इस पार्टी की ढोल फट चुकी है. बीजेपी की नफरत की राजनीति को इस प्रदेश की जनता हराएगी.

इसे भी पढ़ें- Up Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के ये नेता सपा में हुए शामिल

यह किया दावा

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के नेतृत्व में लोकदल 403 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर जनता के मुद्दों को लेकर कार्य करेगी. उत्तर प्रदेश के विकास की झूठी बात कर रही भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के लिए लोकदल संकल्पित है. वर्तमान की सरकार बीते पांच साल से न तो रोजगार देने की दिशा में कुछ कर पाई है और न ही कानून व्यवस्था में कोई सुधार हुआ है. इस गंदगी को साफ करने के लिए यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में लोकदल को चुनना होगा. अबकी बार किसानों की सरकार चुननी होगी. अबकी बार किसान ही मुख्यमंत्री ही होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.