लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए लोकदल ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने सातवीं सूची में कुल 16 उम्मीदवार उतारे हैं. इन उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है. पार्टी की तरफ से जारी सूची में जखनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए त्रिवेणीराम यादव, सैदपुर विधानसभा सीट से संतोष कुमार राय, जहुराबाद सीट से उमाशंकर फौजी, जमनिया विधानसभा सीट से पीयूष कुशवाहा, मल्हानी सीट से अनिल यादव, बदलापुर विधानसभा सीट से सुनील गौतम, शाहगंज सीट से जयसिंह यादव,
मड़ियाहूं विधानसभा से धीरेंद्र कुमार सिंह, जौनपुर सदर सीट से मनोज कुमार, सकलडीहा से नसीम अंसारी, चकिया से धर्मेंद्र कुमार, मिर्ज़ापुर नगर से प्रिंस सिंह, वाराणसी उत्तरी से नरेंद्र नाथ दुबे 'अडिग', रोहनिया से अमीर चंद्र पटेल, अजगरा से विजय साहनी और पिंडरा से सौरव यादव शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी बोले- अखिलेश यादव ही नहीं चाहते जेल से बाहर निकलें आजम खान
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम शरण उपाध्याय ने बताया कि अब तक लोकदल की तरफ से सातवें चरण की ज्यादातर विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. जितनी भी सीटें शेष है उनके लिए भी जल्द उम्मीदवार के नाम घोषित किए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप