ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान की भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर को, अभ्यर्थी परेशान, जानिए कहां बनाए गए परीक्षा केंद्र - कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन परीक्षा

लोहिया संस्थान में नियमित पदों पर भर्ती (lohia institute recruitment exam) को लेकर परीक्षा 28 दिसंबर को प्रस्तावित है. कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में सवाल पूछे जाएंगे. इसके लिए सोमवार देर रात से आवेदकों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:26 AM IST

लखनऊ : लोहिया संस्थान में नियमित पदों पर भर्ती (lohia institute recruitment exam) को लेकर परीक्षा 28 दिसंबर को प्रस्तावित है. कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में सवाल पूछे जाएंगे. इसके लिए सोमवार देर रात से आवेदकों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण के तहत स्टाफ नर्स के आवदेकों को प्रवेश पत्र भेजे गए हैं. प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र देख अभ्यर्थी चकरा गए हैं. यूपी के कई जिलों के अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है.

लोहिया संस्थान में करीब 10 साल बाद नॉन टीचिंग के नियमित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. लगभग 534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया देश भर से लगभग 44 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. चैन्नई से लेकर, राजस्थान, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यूपी के 21 जिलों में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


निदेशक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से दो बार परीक्षा केंद्र के विकल्प मांगे गए थे. लगभग 17000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र चयन का विकल्प ही नहीं दिया है. जिसमें से लगभग 13000 परीक्षार्थी यूपी से हैं. सभी अभ्यर्थियों को उनके घर के निकट सेंटर आवंटित करने की कोशिश की गई है, ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कतों से बचाया जा सके.

लखनऊ निवासी महिला अभ्यर्थी को पटना परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है. महिला का कहना है कि 20 को प्रवेश पत्र मिला. अब 28 को पटना परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में खासी दिक्कत है. ठंड व कोहरे की वजह से साधन मिलने में अड़चन आ रही है. इसी तरह लखनऊ की एक महिला को राजस्थान तो दूसरी को चैन्नई परीक्षा केंद्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : Road Accident, ड्यूटी कर वापस आ रहे होमगार्ड समेत दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

लखनऊ : लोहिया संस्थान में नियमित पदों पर भर्ती (lohia institute recruitment exam) को लेकर परीक्षा 28 दिसंबर को प्रस्तावित है. कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में सवाल पूछे जाएंगे. इसके लिए सोमवार देर रात से आवेदकों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण के तहत स्टाफ नर्स के आवदेकों को प्रवेश पत्र भेजे गए हैं. प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र देख अभ्यर्थी चकरा गए हैं. यूपी के कई जिलों के अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है.

लोहिया संस्थान में करीब 10 साल बाद नॉन टीचिंग के नियमित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. लगभग 534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया देश भर से लगभग 44 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. चैन्नई से लेकर, राजस्थान, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यूपी के 21 जिलों में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


निदेशक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से दो बार परीक्षा केंद्र के विकल्प मांगे गए थे. लगभग 17000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र चयन का विकल्प ही नहीं दिया है. जिसमें से लगभग 13000 परीक्षार्थी यूपी से हैं. सभी अभ्यर्थियों को उनके घर के निकट सेंटर आवंटित करने की कोशिश की गई है, ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कतों से बचाया जा सके.

लखनऊ निवासी महिला अभ्यर्थी को पटना परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है. महिला का कहना है कि 20 को प्रवेश पत्र मिला. अब 28 को पटना परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में खासी दिक्कत है. ठंड व कोहरे की वजह से साधन मिलने में अड़चन आ रही है. इसी तरह लखनऊ की एक महिला को राजस्थान तो दूसरी को चैन्नई परीक्षा केंद्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : Road Accident, ड्यूटी कर वापस आ रहे होमगार्ड समेत दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.