ETV Bharat / state

Lohia Nursing Recruitment : भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के नतीजे के लिए अभी करना होगा इंतजार - नर्सिंग भर्ती परीक्षा रद्द

लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती परीक्षा (Lohia Nursing Recruitment) में गड़बड़ी की जांच काफी सुस्त रफ्तार हो रही है. हालांकि जांच कमेटी की ओर से जल्द ही रिपोर्ट जारी करने की बात कही जा रही है. बहरहाल जांच रिपोर्ट जारी न होने से 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.

म
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 5:40 PM IST

लखनऊ : लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सुस्त है. इसका खामियाजा 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को भुगतनी पड़ रही है. अब तक 18 सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. परीक्षा को लेकर अभी तक संस्थान प्रशासन की जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पिछले कुछ दिनों से लोहिया संस्थान के प्रवक्ता लगातार कह रहे हैं कि कमेटी जांच के आखिरी पायदान पर हैं और जल्दी फाइनल रिपोर्ट आएगी, लेकिन अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है. हजारों अभ्यार्थी फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, नौ फरवरी को लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा देश के 92 सेंटरों पर हुई थी. इसमें सात सेंटरों में भारी पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई थी. पर्यवेक्षक बंधक बना लिए गए थे. अभ्यर्थी मोबाइल लेकर सेंटर के भीतर दाखिल हो गए थे. गुजरात की एजेंसी एडुटेस्ट ने परीक्षा कराई थी. पहले सात सेंटरों की परीक्षा संस्थान प्रशासन ने रद्द की गई दी. उसके बार 11 सेंटरों की परीक्षा और रद्द की गई कुल मिलाकर 18 केंद्रों की परीक्षा रद्द हो चुकी है.

संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए हाईपावर कमेटी गठित की गई है. कमेटी के सदस्य वीडियो, ईमेल से मिली शिकायत व पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को आधार मानकर जांच कर रहे हैं. अब तक 18 सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच अंतिम दौर में है. जल्द ही रिपोर्ट आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. बीते सप्ताह पीजीआई ने नर्सिंग की भर्ती परीक्षा कराई. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी के आरोप नहीं लगे. जबकि लोहिया की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में ढेरों गड़बड़ियां उजागर हुईं. इससे संस्थान और सरकार की काफी किरकिरी हुई है. अब जांच में सुस्ती बरती जा रही है.

लखनऊ : लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सुस्त है. इसका खामियाजा 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को भुगतनी पड़ रही है. अब तक 18 सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. परीक्षा को लेकर अभी तक संस्थान प्रशासन की जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पिछले कुछ दिनों से लोहिया संस्थान के प्रवक्ता लगातार कह रहे हैं कि कमेटी जांच के आखिरी पायदान पर हैं और जल्दी फाइनल रिपोर्ट आएगी, लेकिन अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है. हजारों अभ्यार्थी फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, नौ फरवरी को लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा देश के 92 सेंटरों पर हुई थी. इसमें सात सेंटरों में भारी पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई थी. पर्यवेक्षक बंधक बना लिए गए थे. अभ्यर्थी मोबाइल लेकर सेंटर के भीतर दाखिल हो गए थे. गुजरात की एजेंसी एडुटेस्ट ने परीक्षा कराई थी. पहले सात सेंटरों की परीक्षा संस्थान प्रशासन ने रद्द की गई दी. उसके बार 11 सेंटरों की परीक्षा और रद्द की गई कुल मिलाकर 18 केंद्रों की परीक्षा रद्द हो चुकी है.

संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए हाईपावर कमेटी गठित की गई है. कमेटी के सदस्य वीडियो, ईमेल से मिली शिकायत व पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को आधार मानकर जांच कर रहे हैं. अब तक 18 सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच अंतिम दौर में है. जल्द ही रिपोर्ट आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. बीते सप्ताह पीजीआई ने नर्सिंग की भर्ती परीक्षा कराई. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी के आरोप नहीं लगे. जबकि लोहिया की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में ढेरों गड़बड़ियां उजागर हुईं. इससे संस्थान और सरकार की काफी किरकिरी हुई है. अब जांच में सुस्ती बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें : No relief to Sisodia: सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को राहत नहीं, हाईकोर्ट जाने को कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.