ETV Bharat / state

फ्रेट विलेज के रूप में विकसित किये जाएंगे लाॅजिस्टिक पार्क, जानिए क्या होंगी सुविधाएं - मोहनलालगंज स्टेशन

राजधानी के मोहनलालगंज स्टेशन के पास लाॅजिस्टिक पार्क को फ्रेट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, टर्मिनल, पार्किंग व मशीनों के साथ कर्मचारियों, श्रमिकों के रहने के लिए मकान भी बनेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 9:32 AM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित मल्टी मोडल लाॅजिस्टिक पार्क को फ्रेट विलेज के रूप विकसित किया जाएगा, जिसमें वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, टर्मिनल, पार्किंग व मशीनों के साथ ही स्टाफ व श्रमिकों के रहने के लिए मकान व सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण में शुक्रवार को हुई सिटी लाॅजिस्टिक प्लान की बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्किटेक्ट्स व कंसल्टेंट को इस बाबत मसौदा तैयार करने के निर्देश दिये हैं.



बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि 'लखनऊ मेट्रोपाॅलिटन रीजन का क्षेत्रफल लगभग 2,926 वर्ग किमी है, जबकि मास्टर प्लान एरिया 649 वर्ग किमी है. उन्होंने कंसल्टेंट को निर्देशित किया कि इस क्षेत्रफल व भविष्य में अनुमानित आबादी को दृष्टिगत रखते हुए सिटी लाॅजिस्टिक प्लान को अंतिम रूप दें. कंसल्टेंट द्वारा प्रेजेन्टेशन में बताया गया कि चारबाग, आलमबाग व बादशाह नगर को मिलाकर 10 प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं, इनमें से सर्वाधिक फ्रेट मूवमेंट मोहनलालगंज, अमौसी व आलमनगर रेलवे स्टेशन से होता है. इसे ध्यान में रखते हुए मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास 333.94 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मल्टी मोडल लाॅजिस्टिक पार्क प्रस्तावित किया गया है, जिसके अंतर्गत 6300 भारी वाहनों की पार्किंग, लगभग 40 हजार हजार टन उत्पाद की स्टोरेज क्षमता के कोल्ड स्टोरेज व 69 हजार टन उत्पाद के लिए वेयर हाउस होंगे.'



कंसल्टेंट द्वारा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कानपुर रोड पर लगभग 90 हेक्टेयर क्षेत्रफल व अयोध्या रोड पर लगभग 104.57 हेक्टेयर क्षेत्रफल के दो नये ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किये जाने का भी प्रस्ताव दिया गया. प्रेजेन्टेशन में बताया गया कि शहर में सर्वाधिक खाद्य उत्पादों का परिवहन सीतापुर रोड से होता है. इसके लिए सीतापुर रोड पर 72.41 हेक्टेयर क्षेत्रफल के फ्रेट टर्मिनल, कोल्ड स्टोरेज का प्रस्ताव दिया गया.

मंडियों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव : सिटी लाॅजिस्टिक प्लान में शहर के व्यस्तम इलाकों में लगने वाली मंडियों को बाहरी क्षेत्र में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसके अंतर्गत सीतापुर रोड, आलमबाग, राजाजीपुरम व कृष्णानगर में लगने वाले गल्ला मंडी को सीतापुर रोड पर प्रस्तावित कोल्ट स्टोरेज क्षेत्र, अमीनाबाद स्थित दवा व पेपर मार्केट को कनकहा रेलवे स्टेशन के निकट, डालीगंज बांस मंडी को अयोध्या रोड पर प्रस्तावित नये ट्रांसपोर्ट नगर के पास शिफ्ट करने की योजना बनायी गयी है.



मोहान रोड पर बनेंगे वेयर हाउस : उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिटी लाॅजिस्टिक प्लान के अंतर्गत मोहान रोड पर वेयर हाउस उद्योग विकसित करने का भी प्रस्ताव तैयार कराया जाए, वहीं, सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि 'हरदोई के संडीला में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए हरदोई-लखनऊ रोड समेत अन्य वैकल्पिक मार्गों को भी लाॅजिस्टिक प्लान में शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाए. बैठक में मुख्य अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता संजय जिंदल, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के विशाल भारती, एनएचएआई के प्रबंधक पुनीत गर्ग, यूपीडा के सीनियर आर्किटेक्ट डाॅ. केके अस्थाना समेत यूएमटीसी कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : एलडीए गोमती नगर में बनाएगा सेकेंड इनिंग होम्स, जिम-योगा सेंटर के साथ स्वीमिंग पूल भी होगा

यह भी पढ़ें : गोमती नगर विस्तार व बसंतकुंज योजना में चार नए पम्पिंग स्टेशन बनाएगा एलडीए, जलभराव से मिलेगी निजात

लखनऊ : मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित मल्टी मोडल लाॅजिस्टिक पार्क को फ्रेट विलेज के रूप विकसित किया जाएगा, जिसमें वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, टर्मिनल, पार्किंग व मशीनों के साथ ही स्टाफ व श्रमिकों के रहने के लिए मकान व सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण में शुक्रवार को हुई सिटी लाॅजिस्टिक प्लान की बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्किटेक्ट्स व कंसल्टेंट को इस बाबत मसौदा तैयार करने के निर्देश दिये हैं.



बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि 'लखनऊ मेट्रोपाॅलिटन रीजन का क्षेत्रफल लगभग 2,926 वर्ग किमी है, जबकि मास्टर प्लान एरिया 649 वर्ग किमी है. उन्होंने कंसल्टेंट को निर्देशित किया कि इस क्षेत्रफल व भविष्य में अनुमानित आबादी को दृष्टिगत रखते हुए सिटी लाॅजिस्टिक प्लान को अंतिम रूप दें. कंसल्टेंट द्वारा प्रेजेन्टेशन में बताया गया कि चारबाग, आलमबाग व बादशाह नगर को मिलाकर 10 प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं, इनमें से सर्वाधिक फ्रेट मूवमेंट मोहनलालगंज, अमौसी व आलमनगर रेलवे स्टेशन से होता है. इसे ध्यान में रखते हुए मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास 333.94 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मल्टी मोडल लाॅजिस्टिक पार्क प्रस्तावित किया गया है, जिसके अंतर्गत 6300 भारी वाहनों की पार्किंग, लगभग 40 हजार हजार टन उत्पाद की स्टोरेज क्षमता के कोल्ड स्टोरेज व 69 हजार टन उत्पाद के लिए वेयर हाउस होंगे.'



कंसल्टेंट द्वारा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कानपुर रोड पर लगभग 90 हेक्टेयर क्षेत्रफल व अयोध्या रोड पर लगभग 104.57 हेक्टेयर क्षेत्रफल के दो नये ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किये जाने का भी प्रस्ताव दिया गया. प्रेजेन्टेशन में बताया गया कि शहर में सर्वाधिक खाद्य उत्पादों का परिवहन सीतापुर रोड से होता है. इसके लिए सीतापुर रोड पर 72.41 हेक्टेयर क्षेत्रफल के फ्रेट टर्मिनल, कोल्ड स्टोरेज का प्रस्ताव दिया गया.

मंडियों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव : सिटी लाॅजिस्टिक प्लान में शहर के व्यस्तम इलाकों में लगने वाली मंडियों को बाहरी क्षेत्र में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसके अंतर्गत सीतापुर रोड, आलमबाग, राजाजीपुरम व कृष्णानगर में लगने वाले गल्ला मंडी को सीतापुर रोड पर प्रस्तावित कोल्ट स्टोरेज क्षेत्र, अमीनाबाद स्थित दवा व पेपर मार्केट को कनकहा रेलवे स्टेशन के निकट, डालीगंज बांस मंडी को अयोध्या रोड पर प्रस्तावित नये ट्रांसपोर्ट नगर के पास शिफ्ट करने की योजना बनायी गयी है.



मोहान रोड पर बनेंगे वेयर हाउस : उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिटी लाॅजिस्टिक प्लान के अंतर्गत मोहान रोड पर वेयर हाउस उद्योग विकसित करने का भी प्रस्ताव तैयार कराया जाए, वहीं, सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि 'हरदोई के संडीला में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए हरदोई-लखनऊ रोड समेत अन्य वैकल्पिक मार्गों को भी लाॅजिस्टिक प्लान में शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाए. बैठक में मुख्य अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता संजय जिंदल, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के विशाल भारती, एनएचएआई के प्रबंधक पुनीत गर्ग, यूपीडा के सीनियर आर्किटेक्ट डाॅ. केके अस्थाना समेत यूएमटीसी कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : एलडीए गोमती नगर में बनाएगा सेकेंड इनिंग होम्स, जिम-योगा सेंटर के साथ स्वीमिंग पूल भी होगा

यह भी पढ़ें : गोमती नगर विस्तार व बसंतकुंज योजना में चार नए पम्पिंग स्टेशन बनाएगा एलडीए, जलभराव से मिलेगी निजात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.