लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर का कहर उत्तर प्रदेश मे लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण को काबू करने के लिए प्रदेश सरकार ने 10 मई तक सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. बावजूद इसके सड़कों पर वाहनों की आवाजाही देखी जा सकती है.
शहर में पुलिस की मौजूदगी भी नहीं है, जिससे लॉकडाउन का पालन सही से नहीं हो पा रहा है. हालांकि शासनादेश में कहा गया है कि इस लॉकडाउन की अवधि में केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवा ही जारी रहेंगी. बावजूद इसके सड़कों पर वाहनों का निकलना कहीं न कहीं लॉकडाउन में लापरवाही को दिखा रहा है. सड़कों पर किसी तरह की रोक टोक न होने की वजह से लोग मनमानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण: ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा 5 दिवसीय अभियान
कागजी कार्रवाई साबित हुआ लॉकडाउन
राजधानी के आलमबाग इलाके की मुख्य मार्ग की बात की जाए तो सड़कों पर लगातार वाहनों का आवागमन जारी है. ऐसे में लॉकडाउन केवल कागजी कार्रवाई प्रतीत होता दिख रहा है.