ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के ट्वीट पर भाजपा सांसदों ने किया पलटवार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा, जिसके बाद ट्विटर पर प्रियंका गांधी को नसीहत देने वालों का तांता लग गया. एक के बाद एक कई भाजपा सांसदों ने प्रियंका गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया.

author img

By

Published : May 14, 2020, 1:14 PM IST

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश के सांसदों और भाजपा नेताओं ने आईना दिखाया है. सांसदों ने कहा है कि काश ‘प्रियंका वाड्रा एक दो चिट्ठी महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ के लिये भी लिख देतीं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्विटर पर प्रियंका वाड्रा का पत्र शेयर करते हुए लिखा कि 'मध्यम वर्ग की समस्याओं, लघु और कुटीर उद्योगों, कारीगरों की समस्याओं और किसानों की समस्याओं पर कुछ सुझावों और मांगों सहित कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.' इसके साथ ही उन्होंने वह पत्र भी शेयर किया, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रियंका वाड्रा ने लिखा है.

इस पर कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने ट्वीट किया है कि ‘नसीहत के लिए शुक्रिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही इन सभी विषयों पर प्रयासरत हैं. यह देखकर अच्छा लगा कि देश की आजादी के बाद से गरीबों के हक का पैसा लूटने वाले आज नसीहत दे रहे हैं. इसी को कहते है चोर की दाढ़ी में तिनका.‘

कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने ट्वीट किया है कि ‘बेहतर होगा कि प्रियंका एक दो चिट्ठी महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ के लिये भी लिख दें. वहां की सरकारें मजदूरों को नहीं संभाल पा रहीं है'.

फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए लिखा कि ‘योगी आदित्यनाथ सबसे छोटी उम्र में सांसद बनने वाले नेता हैं और तीन बार सांसद बनने के बाद मुख्यमंत्री बने हैं. उन्हें किसी गैर-जिम्मेदार और खानदान के नाम पर राजनीति करने वाली अनुभवहीन नेता की सलाह की जरूरत नहीं है.

राज्यसभा सदस्य कांता कदम ने लिखा कि 'नसीहत अच्छी देते हैं आप एक बात बता दीजिये, आपकी सरकारों में देश की आजादी के बाद से गरीबों का जो हक का पैसा मारा है उसका विवरण कब देंगे आप'.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश के सांसदों और भाजपा नेताओं ने आईना दिखाया है. सांसदों ने कहा है कि काश ‘प्रियंका वाड्रा एक दो चिट्ठी महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ के लिये भी लिख देतीं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्विटर पर प्रियंका वाड्रा का पत्र शेयर करते हुए लिखा कि 'मध्यम वर्ग की समस्याओं, लघु और कुटीर उद्योगों, कारीगरों की समस्याओं और किसानों की समस्याओं पर कुछ सुझावों और मांगों सहित कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.' इसके साथ ही उन्होंने वह पत्र भी शेयर किया, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रियंका वाड्रा ने लिखा है.

इस पर कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने ट्वीट किया है कि ‘नसीहत के लिए शुक्रिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही इन सभी विषयों पर प्रयासरत हैं. यह देखकर अच्छा लगा कि देश की आजादी के बाद से गरीबों के हक का पैसा लूटने वाले आज नसीहत दे रहे हैं. इसी को कहते है चोर की दाढ़ी में तिनका.‘

कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने ट्वीट किया है कि ‘बेहतर होगा कि प्रियंका एक दो चिट्ठी महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ के लिये भी लिख दें. वहां की सरकारें मजदूरों को नहीं संभाल पा रहीं है'.

फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए लिखा कि ‘योगी आदित्यनाथ सबसे छोटी उम्र में सांसद बनने वाले नेता हैं और तीन बार सांसद बनने के बाद मुख्यमंत्री बने हैं. उन्हें किसी गैर-जिम्मेदार और खानदान के नाम पर राजनीति करने वाली अनुभवहीन नेता की सलाह की जरूरत नहीं है.

राज्यसभा सदस्य कांता कदम ने लिखा कि 'नसीहत अच्छी देते हैं आप एक बात बता दीजिये, आपकी सरकारों में देश की आजादी के बाद से गरीबों का जो हक का पैसा मारा है उसका विवरण कब देंगे आप'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.