लखनऊ: राजधानी के सिकरोरी गांव में मकान बना रहे लोगों की लापरवाही से बिजली की लाइट का खंभा टूट गया. इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वहीं बिजली विभाग इसे लेकर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहा है.
कैसे गिरा खंभा?
राजधानी के सिकरोरी गांव में बिजली के खंभे के बगल में एक मकान का निर्माण किया जा रहा था, जिसके नीचे बिजली की सप्लाई का तार गया था. वहीं, मकान निर्माण के दौरान उस तार के ऊपर छज्जा डाल दिया. इसके कारण खंभा तार सहित उखड़ गया. इस बीच खंभे के आसपास बच्चे भी खेल रहे थे. फिलहाल खंभा टूटने के समय लाइट न होने के कारण बड़ी अनहोनी टल गई.
राजधानी लखनऊ में लोगों की लापरवाही के बाद अब बिजली विभाग की भी लापरवाही सामने आने लगी है. खंभा टूटकर गिर जाने के बाद भी बड़ी देर तक मौके पर कोई बिजली विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा.
स्थानीय ललित ने बताया कि बिजली का खंभा टूट गया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
इसे भी पढे़ं- जानें, लखनऊ में साइकिल से क्यों घूम रहे हैं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा