लखनऊ: राजधानी के मड़ियाव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज के गाजीपुर बलराम में आवारा पशुओं के चलते स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आवारा पशुओं से लोगों को बीमारियां का संक्रमण भी होने लगा है. स्थानीय लोग इसको लेकर नगर निगम से कई बार शिकायत की. इसके बावजूद भी समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है. भले ही नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं. वहीं एक तरफ में नगर निगम के दावे पूरी तरह से फेल होते जा रहे हैं. फैजुल्लागंज क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है.
आवारा पशु से स्थानीय लोग परेशान
वहीं राजधानी लखनऊ के गाजीपुर बलराम आवारा पशु के चलते स्थानीय लोग पूरी तरह से परेशान है. लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं को लेकर कई बार नगर निगम को शिकायत की गई. इसके बावजूद भी नगर निगम ने इसको लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं गई. वहीं बताया कि आवारा पशुओं के चलते छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भय बना रहता है. कहीं आवारा पशु छोटे-छोटे बच्चों को चोटिल न कर दे, स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा पशुओं से तमाम तरह बीमारियां कॉलोनी में पैर पसारने लगी है.
छोटे-छोटे बच्चों को काट लेते हैं आवारा पशु
पप्पू यादव ने बताया कि आवारा पशुओं से यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही आए दिन छोटे-छोटे बच्चों को आवारा पशु काट लेते हैं. वहीं एक तरफ आवारा पशुओं से गंदगी बराबर बनी रहती है. जिसको लेकर नगर निगम को शिकायत की गई. इसके बावजूद भी नगर निगम इस पर ध्यान नहीं देता है.
फैल रही कई तरह की बीमारियां
रवि शुक्ला ने बताया कि आवारा पशुओं से आए दिन परेशानियों के सामना लोगों को करना पड़ रहा है. वहीं इन जानवरों से तमाम तरह की बीमारियां भी पैर पसारने लगी है. नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दें रहा है.
इसे भी पढ़ें-गैस की बढ़ी कीमतों ने बढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की मुश्किलें
राजेश सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं की वजह से यहां आसपास के लोगों को रहना दूभर हो गया है. वही इन आवारा पशुओं से तमाम तरह की बीमारियां पैर पसारने लगी हैं. वही इन समस्याओं को लेकर नगर निगम को दो तीन बार शिकायत की गई, लेकिन किसी तरह का समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया है.
जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि इस पर नगर निगम लगातार काम कर रहा है. वहीं इस तरह की शिकायत संज्ञान में आई है. जल्द ही आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.