ETV Bharat / state

'मिशन शक्ति' के तहत सशक्त एवं सुरक्षित नारी को लेकर साक्षरता अभियान

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्विद्यालय एवं समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया. समापन समारोह में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने 'सशक्त एवं सुरक्षित नारी' का संदेश देते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया.

साक्षरता अभियान.
साक्षरता अभियान.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:32 PM IST

लखनऊ: मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्विद्यालय एवं समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने 'सशक्त एवं सुरक्षित नारी' का संदेश देते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया.

इस दौरान पोस्टर मेकिंग एंव स्लोगन लेखन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षित बेटियां ही समाज को सही दिशा दे सकती हैं और समाज को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा सकती है. विभिन्न परेशानियों और सामाजिक दबावों के बाद भी आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी पहचान बना रही हैं. चाहे वो शिक्षा क्षेत्र हो, राजनीति हो, विज्ञानं व तकनीकी क्षेत्र हो या खेलकूद हो. बेटियां सभी जगह अपना परचम लहरा रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं.

कुलपति आलोक राय ने स्वयं सेवकों द्वारा बनाये गए सेल्फी फोटो पॉइंट पर फोटो खिंचवाते हुए सभी को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का सन्देश भी दिया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक श्रोती, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना में छात्राएं आगे आकर सभी तरह कि गतिविधियों में प्रतिभाग करती हैं और प्रभावी नेतृत्वकर्ता बनती हैं. शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षायों में भी सफलता पा रही हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से महिला सुरक्षा एवं सुरक्षित यात्रा विषय पर सभी को जागरूक किया.

कार्यक्रम के संचालन कर रहे डॉ. राकेश द्विवेदी, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्विद्यालय ने कार्यक्रम के दो दिवसीय गतिविधियों का विवरण देते हुए बताया कि मिशन शक्ति केवल लड़कियों कि जिम्मेदारी नहीं है. इसमे लड़कों की सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है. उन्होंने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में 1 मार्च को महिला सुरक्षा विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया. जिसमें बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉ. संगीता शर्मा ने महिला एंव बालिकाओं से संबंधित विभिन समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व हेल्प लाइन के बारे में चर्चा की. उन्होंने छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी दिया. पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम के प्रथम दिन 1 मार्च 2021 को किया गया. जिसमें कुल 163 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

इसे भी पढे़ं- महापौर मृदुला जायसवाल ने शहर में विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण

लखनऊ: मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्विद्यालय एवं समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने 'सशक्त एवं सुरक्षित नारी' का संदेश देते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया.

इस दौरान पोस्टर मेकिंग एंव स्लोगन लेखन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षित बेटियां ही समाज को सही दिशा दे सकती हैं और समाज को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा सकती है. विभिन्न परेशानियों और सामाजिक दबावों के बाद भी आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी पहचान बना रही हैं. चाहे वो शिक्षा क्षेत्र हो, राजनीति हो, विज्ञानं व तकनीकी क्षेत्र हो या खेलकूद हो. बेटियां सभी जगह अपना परचम लहरा रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं.

कुलपति आलोक राय ने स्वयं सेवकों द्वारा बनाये गए सेल्फी फोटो पॉइंट पर फोटो खिंचवाते हुए सभी को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का सन्देश भी दिया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक श्रोती, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना में छात्राएं आगे आकर सभी तरह कि गतिविधियों में प्रतिभाग करती हैं और प्रभावी नेतृत्वकर्ता बनती हैं. शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षायों में भी सफलता पा रही हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से महिला सुरक्षा एवं सुरक्षित यात्रा विषय पर सभी को जागरूक किया.

कार्यक्रम के संचालन कर रहे डॉ. राकेश द्विवेदी, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्विद्यालय ने कार्यक्रम के दो दिवसीय गतिविधियों का विवरण देते हुए बताया कि मिशन शक्ति केवल लड़कियों कि जिम्मेदारी नहीं है. इसमे लड़कों की सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है. उन्होंने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में 1 मार्च को महिला सुरक्षा विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया. जिसमें बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉ. संगीता शर्मा ने महिला एंव बालिकाओं से संबंधित विभिन समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व हेल्प लाइन के बारे में चर्चा की. उन्होंने छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी दिया. पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम के प्रथम दिन 1 मार्च 2021 को किया गया. जिसमें कुल 163 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

इसे भी पढे़ं- महापौर मृदुला जायसवाल ने शहर में विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.