लखनऊ: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के बूथ इकाइयों के चुनाव परिणामों की सूचियां लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और सह जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंच चुके हैं. जल्द ही बीजेपी के नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी.
- बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, बीजेपी संगठन चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन प्रदेश पहुंच चुके हैं.
- बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत बूथ समितियों के चुनाव 18 से 24 सितंबर तक आयोजित किए गए थे.
- बीजेपी डेढ़ लाख बूथों पर अपने संगठन के चुनाव करा चुकी है.
- डेढ़ लाख नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - कानपुर: भाजपा प्रत्याशी सुरेश मैथानी का नामांकन कराने पहुंचे 'हनुमान', गूंजा जय श्री राम
हमने बूथ इकाइयों के चुनाव पूरे करा लिए हैं. सूची को सार्वजनिक करने का काम जल्द पूरा किया जाएगा. सभी चुनाव अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों की जानकारी लेकर आज यूपी बीजेपी मुख्यालय आए हैं. यह सब काम व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है.
-आशुतोष टण्डन, मंत्री व संगठन चुनाव अधिकारी