ETV Bharat / state

इस वर्ष यूपी के लोग गटक गए 12 हजार करोड़ से अधिक की शराब, देशी ब्रांड की अधिक बिक्री हुई

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 8:07 PM IST

वर्ष 2021 की अपेक्षा वर्ष 2022 में यूपी में अधिक शराब की बिक्री हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष यूपी में पिछले वर्ष से अधिक शराब की खपत हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

लखनऊ : यूपी में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शराब की अधिक खपत हुई है. इसका सीधा फायदा राज्य सरकार के राजस्व को हुआ है. जुलाई 2022 तक राज्य को आबकारी विभाग से 12,0874 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. यह राजस्व बीते साल से 1,710 करोड़ अधिक है. आंकड़ो के मुताबिक, सबसे अधिक राजस्व देशी शराब से मिला है. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही प्रवर्तन कार्रवाई के चलते जुलाई 2022 में 3,160 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. जबकि बीते साल जुलाई में 2,795 करोड़ की कमाई हुई थी. वहीं, पूरे साल की बात करें तो जुलाई तक 11,164 करोड़ राजस्व मिला था. शराब पर मिला राजस्व इस साल बढ़कर 1,710 करोड़ अधिक हुआ है. इस बार कुल 12,874 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया है, जो बीते वर्ष की तुलना में 15.31 प्रतिशत अधिक है.

देशी शराब से सरकार को हुआ अधिक फायदा :
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अप्रैल से लेकर जुलाई 2022 तक देशी शराब की खपत में लगातार बढ़ोतरी हुई है. जुलाई 2021 तक देशी शराब की खपत प्रदेश में लगभग 5,124 करोड़ हुई थी. वहीं, इस साल इसी अवधि में लगभग 6,029 करोड़ की खपत हुई है, जिसरके कारण राज्य सरकार की 906 करोड़ की अधिक आय हुई है.

इस वर्ष 48 करोड़ की अधिक बिकी विदेशी शराब :
विदेशी शराब की जुलाई 2021 तक लगभग 3,456 करोड़ की बिक्री की हुई थी. वहीं, जुलाई 2022 तक विदेशी शराब की लगभग 3,504 करोड़ की खपत हुई है. खपत बढ़ने से प्रदेश सरकार को 48 करोड़ की अधिक आय हुई है. जुलाई 2021 तक बीयर में लगभग 1,394 करोड़ की बिक्री की गयी थी. जबकि इस वर्ष लगभग 2,134 करोड़ की बिक्री हुई है. जिसके कारण बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष 740 करोड़ की अधिक आय प्राप्त हुई है.

लखनऊ : यूपी में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शराब की अधिक खपत हुई है. इसका सीधा फायदा राज्य सरकार के राजस्व को हुआ है. जुलाई 2022 तक राज्य को आबकारी विभाग से 12,0874 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. यह राजस्व बीते साल से 1,710 करोड़ अधिक है. आंकड़ो के मुताबिक, सबसे अधिक राजस्व देशी शराब से मिला है. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही प्रवर्तन कार्रवाई के चलते जुलाई 2022 में 3,160 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. जबकि बीते साल जुलाई में 2,795 करोड़ की कमाई हुई थी. वहीं, पूरे साल की बात करें तो जुलाई तक 11,164 करोड़ राजस्व मिला था. शराब पर मिला राजस्व इस साल बढ़कर 1,710 करोड़ अधिक हुआ है. इस बार कुल 12,874 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया है, जो बीते वर्ष की तुलना में 15.31 प्रतिशत अधिक है.

देशी शराब से सरकार को हुआ अधिक फायदा :
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अप्रैल से लेकर जुलाई 2022 तक देशी शराब की खपत में लगातार बढ़ोतरी हुई है. जुलाई 2021 तक देशी शराब की खपत प्रदेश में लगभग 5,124 करोड़ हुई थी. वहीं, इस साल इसी अवधि में लगभग 6,029 करोड़ की खपत हुई है, जिसरके कारण राज्य सरकार की 906 करोड़ की अधिक आय हुई है.

इस वर्ष 48 करोड़ की अधिक बिकी विदेशी शराब :
विदेशी शराब की जुलाई 2021 तक लगभग 3,456 करोड़ की बिक्री की हुई थी. वहीं, जुलाई 2022 तक विदेशी शराब की लगभग 3,504 करोड़ की खपत हुई है. खपत बढ़ने से प्रदेश सरकार को 48 करोड़ की अधिक आय हुई है. जुलाई 2021 तक बीयर में लगभग 1,394 करोड़ की बिक्री की गयी थी. जबकि इस वर्ष लगभग 2,134 करोड़ की बिक्री हुई है. जिसके कारण बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष 740 करोड़ की अधिक आय प्राप्त हुई है.

इसे पढ़ें- सुनील बंसल बनाए गए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री, धर्मपाल बने यूपी के संगठन मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.