ETV Bharat / state

लखनऊ: शराब माफियाओं ने की पुलिसकर्मी की पिटाई, 2 गिरफ्तार - Liquor mafia beat up policeman

यूपी की राजधानी लखनऊ से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां अवैध शराब कारोबारी और उसके साथियों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर बंथरा थाने में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस ने देर रात तक दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 2:26 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 2:39 AM IST

लखनऊ: बंथरा इलाके की कटी बगिया मे रविवार को अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी. सूचना पाकर पीआरवी पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शराब बेच रहे एक अभियुक्त को मौके से धर दबोचा. तभी अचानक अवैध शराब कारोबारी के कई साथी लाठी-डंडों से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मी की पिटाई कर शराब कारोबारी को छुड़ा ले गए. पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर बंथरा थाने में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस ने देर रात तक दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं, शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है.

बंथरा थाना क्षेत्र के कटिबगिया के पास शराब ठेके के पीछे झाड़ियों में अवैध शराब कारोबारी शराबबंदी के दिन भी अपनी दुकान सजाए थे. इस बात की सूचना 112 नंबर पर किसी ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. तभी इसी दौरान अवैध शराब कारोबारी के गुर्गे पुलिसकर्मी पर हमला बोलकर लाठी-डंडों से पिटाई की व अवैध शराब कारोबारी को छुड़ा ले गए. पुलिस की पिटाई की सूचना मीडिया में वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर बंथरा थाने में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस फरार अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह के निर्देशन पुलिस ने देर रात दो अभियुक्तों अजीत व सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया है.

बंथरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी काफी दिनों से कारोबार कर रहे हैं. अभी कुछ ही दिनों पहले जहरीली शराब पीने से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. उसके बावजूद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब पूरे देश में शराब बंदी थी और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी फिर कैसे शराब माफिया अवैध शराब बेच रहे थे. कहीं न कहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

एसीपी कृष्णा नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल सिपाही शाहिद की तहरीर पर बंथरा थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें 2 अभियुक्तों अजीत व सत्यनारायण की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, फरार 2 अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने की सिपाही की पिटाई

लखनऊ: बंथरा इलाके की कटी बगिया मे रविवार को अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी. सूचना पाकर पीआरवी पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शराब बेच रहे एक अभियुक्त को मौके से धर दबोचा. तभी अचानक अवैध शराब कारोबारी के कई साथी लाठी-डंडों से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मी की पिटाई कर शराब कारोबारी को छुड़ा ले गए. पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर बंथरा थाने में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस ने देर रात तक दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं, शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है.

बंथरा थाना क्षेत्र के कटिबगिया के पास शराब ठेके के पीछे झाड़ियों में अवैध शराब कारोबारी शराबबंदी के दिन भी अपनी दुकान सजाए थे. इस बात की सूचना 112 नंबर पर किसी ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. तभी इसी दौरान अवैध शराब कारोबारी के गुर्गे पुलिसकर्मी पर हमला बोलकर लाठी-डंडों से पिटाई की व अवैध शराब कारोबारी को छुड़ा ले गए. पुलिस की पिटाई की सूचना मीडिया में वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर बंथरा थाने में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस फरार अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह के निर्देशन पुलिस ने देर रात दो अभियुक्तों अजीत व सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया है.

बंथरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी काफी दिनों से कारोबार कर रहे हैं. अभी कुछ ही दिनों पहले जहरीली शराब पीने से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. उसके बावजूद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब पूरे देश में शराब बंदी थी और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी फिर कैसे शराब माफिया अवैध शराब बेच रहे थे. कहीं न कहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

एसीपी कृष्णा नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल सिपाही शाहिद की तहरीर पर बंथरा थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें 2 अभियुक्तों अजीत व सत्यनारायण की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, फरार 2 अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने की सिपाही की पिटाई

Last Updated : Aug 16, 2021, 2:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.