ETV Bharat / state

यूपी के 40 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों का हाल

यूपी के कई जिलों में बीते दिनों से गर्मी पड़ रही है, वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 9:44 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 6.3 के सापेक्ष 1.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि 80% कम है, वहीं 1 जून से लेकर 23 जुलाई तक अनुमान बारिश 289 के सापेक्ष 262 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 9% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक अनुमान बारिश 317 मिली मीटर के सापेक्ष 224 मिली मीटर रिकॉर्ड के लिए जो कि 29% कम है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 250 के सापेक्ष 317 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 27% अधिक है.



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश होने के साथ ही 40 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है. पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर होने की वजह से उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हुई. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे उमस भरी गर्मी से बेहाल है.



भारी वर्षा की संभावना : बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, श्रावस्ती और आस-पास के क्षेत्र.

कानपुर का तापमान
कानपुर का तापमान

गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना : अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, एटा, फरुखाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, रामपुर, संत कबीर नगर, सहारनपुर, संभल, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और आस पास के क्षेत्र.


वाराणसी का मौसम
वाराणसी का मौसम

प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी में रविवार को दिन में धूप निकलने के साथ ही कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही जारी रही तथा बीच-बीच में तेज रफ्तार हवाएं भी चलीं, जिससे उमस भरी गर्मी के साथ-साथ लोगों को हल्की राहत भी मिली. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर का मौसम
गोरखपुर का मौसम


प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.



मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी. उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है. आने वाले दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.'

यह भी पढ़ें : एएसआई की टीम ने शुरू किया ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 6.3 के सापेक्ष 1.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि 80% कम है, वहीं 1 जून से लेकर 23 जुलाई तक अनुमान बारिश 289 के सापेक्ष 262 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 9% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक अनुमान बारिश 317 मिली मीटर के सापेक्ष 224 मिली मीटर रिकॉर्ड के लिए जो कि 29% कम है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 250 के सापेक्ष 317 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 27% अधिक है.



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश होने के साथ ही 40 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है. पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर होने की वजह से उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हुई. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे उमस भरी गर्मी से बेहाल है.



भारी वर्षा की संभावना : बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, श्रावस्ती और आस-पास के क्षेत्र.

कानपुर का तापमान
कानपुर का तापमान

गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना : अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, एटा, फरुखाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, रामपुर, संत कबीर नगर, सहारनपुर, संभल, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और आस पास के क्षेत्र.


वाराणसी का मौसम
वाराणसी का मौसम

प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी में रविवार को दिन में धूप निकलने के साथ ही कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही जारी रही तथा बीच-बीच में तेज रफ्तार हवाएं भी चलीं, जिससे उमस भरी गर्मी के साथ-साथ लोगों को हल्की राहत भी मिली. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर का मौसम
गोरखपुर का मौसम


प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.



मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी. उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में बिजली गिरने की संभावना है. आने वाले दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.'

यह भी पढ़ें : एएसआई की टीम ने शुरू किया ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.