लखनऊः राजधानी में खेले जा रहे तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में लाइफ केयर ने माइक्रोलिट क्लब टीम को 47 रन से हराया. लाइफ केयर की ओर से शिवम यादव 100 ने शतक जड़ा और हिमांशु यादव ने 6 विकेट लिए. वहीं एक और अन्य मैच में पैंथर क्रिकेट अकादमी ने स्टैंडर्ड क्लब को तीन विकेट से हराया.
शिवम यादव ने लगाया शतक
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर लाइफ केयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज शिवम यादव ने 97 गेंदों पर 6 चौके व चार छक्के से नाबाद 100 रन की उम्दा पारी खेली. गौरव रावत ने 33 और मनीष सिंह ने 28 रन का योगदान किया. माइक्रोलिट क्रिकेट क्लब से रविंद्र वर्मा ने दो विकेट झटके.
168 रन ही बना सकी माइक्रोलिट क्रिकेट क्लब की टीम
जवाब में माइक्रोलिट क्रिकेट क्लब की टीम 28.3 ओवर में 168 रन का स्कोर ही बना सकी. टीम से सौरभ कुमार सिंह ने 34 गेंदों पर 5 चौके व दो छक्के से 42 रन बनाए. इसके अलावा विनोद सिंह ने 33 रन और रविंद्र वर्मा ने 23 रन बनाए लेकन टीम को जीत नहीं दिला सके. लाइफ केयर से हिमांशु यादव ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 26 रन देकर छह विकेट चटकाए. गौरव रावत ने तीन विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच हिमांशु यादव व शिवम यादव चुने गए.
पैंथर अकादमी को ऋषभ शर्मा ने दिलाई जीत
जीपी स्टेडियम पर पैंथर अकादमी और स्टैंडर्ड क्लब के बीच मैच खेला गया. स्टैंडर्ड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर अकादमी टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद इमरान ( 34), सौरभ कुमार ( 30) और रंजीत गौतम (25) ने उम्दा पारी खेली. पैंथर क्रिकेट अकादमी 33.2 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. ऋषभ शर्मा ने 38 गेंदों पर 7 चौकों से नाबाद 50 रन, सुमित गुप्ता ने 31 व आर्यन क्षितिज ने 19 रन की पारी खेली. स्टैंडर्ड क्लब से सौरभ कुमार ने 7.2 ओवर में 57 रन देकर पांच विकेट चटकाए. रोशन कश्यप को दो विकेट मिले. पैंथर अकादमी से मोहम्मद दानिश खान को तीन विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच पैंथर अकादमी के ऋषभ शर्मा चुना गया.