ETV Bharat / state

लाइफ केयर ने चौहान स्पोर्टिंग को 10 विकेट से रौंदा, आज से 16वीं टिम्बर ट्राफी - तृतीय लीला घोष टूर्नामेंट

लखनऊ में तृतीय लीला घोष टूर्नामेंट के एक मैच में तुषार वर्मा की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से लाइफ केयर ने चौहान स्पोर्टिंग को 10 विकेट से रौंद दिया. माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना स्टेडियम पर लाइफ केयर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था.

लाइफ केयर ने चौहान स्पोर्टिंग को 10 विकेट से रौंदा, आज से 16वीं टिम्बर ट्राफी
लाइफ केयर ने चौहान स्पोर्टिंग को 10 विकेट से रौंदा, आज से 16वीं टिम्बर ट्राफी
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:45 PM IST

लखनऊः चौहान स्पोर्टिंग की टीम निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 44 रन ही बना सकी. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. शीर्ष तीन बल्लेबाज बिना रन बनाये पवैलियन लौट गये. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका, विशाल शर्मा ने सर्वाधिक 8 रन बनाये. जिसके जवाब में लाइफ केयर ने उनको 10 विकेट से हरा दिया.

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

लाइफ केयर क्लब से तुषार वर्मा ने 7 ओवर में चार मेडन के साथ 7 रन और हिमांशु यादव ने 7 ओवर में 3 मेडन के साथ 18 रन देकर 3-3 विकेट चटकाये. मनीष सिंह ने 2.1 ओवर में एक मेडन के साथ 7 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाब में लाइफ केयर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4.3 ओवर में बिना विकेट गंवाये 47 रन बनाकर मैच जीत लिया.

शिवम यादव ने 13 गेंदों पर 2 चौके से नाबाद 9 रन, मनीष सिंह ने 14 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के से नाबाद 38 रन की पारी खेली. मैन ऑफ द मैच तुषार वर्मा चुने गये.

16 वीं टिम्बर ट्राफी

डॉक्टर जिलानी युसूफ की स्मृति में 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वाधान में 10 मार्च से सीएसडी सहारा मैदान गोमतीनगर पर शुरू होगी.

यूपी टिम्बर के आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच 10 मार्च को यूपी टिम्बर और एडीबीजी क्लब के मध्य सुबह 8.30 बजे से खेला जायेगा. जबकि उद्घाटन सीएएल के अध्यक्ष नवनीत सहगल (आईएएस) सुबह 9.30 बजे करेंगे.

लीग कम नाक आउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता के पूल ए में यूपी टिम्बर क्लब, रुद्रांश क्रिकेट क्लब, मेगा ट्रेंड्स क्लब, एनडीबीजी क्लब. पूल बी में अखिल इंफ्रा क्लब, आस्का, कूहू स्पोर्ट्स क्लब, ध्रुव क्रिकेट अकादमी साउंड इमेजेस, एनईआर, सेंट्रल क्लब और यूथ क्लब की टीम खेलेंगी. प्रतियोगिता के मैच 40 ओवर के खेले जायेंगे.

लखनऊः चौहान स्पोर्टिंग की टीम निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 44 रन ही बना सकी. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. शीर्ष तीन बल्लेबाज बिना रन बनाये पवैलियन लौट गये. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका, विशाल शर्मा ने सर्वाधिक 8 रन बनाये. जिसके जवाब में लाइफ केयर ने उनको 10 विकेट से हरा दिया.

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

लाइफ केयर क्लब से तुषार वर्मा ने 7 ओवर में चार मेडन के साथ 7 रन और हिमांशु यादव ने 7 ओवर में 3 मेडन के साथ 18 रन देकर 3-3 विकेट चटकाये. मनीष सिंह ने 2.1 ओवर में एक मेडन के साथ 7 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाब में लाइफ केयर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4.3 ओवर में बिना विकेट गंवाये 47 रन बनाकर मैच जीत लिया.

शिवम यादव ने 13 गेंदों पर 2 चौके से नाबाद 9 रन, मनीष सिंह ने 14 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के से नाबाद 38 रन की पारी खेली. मैन ऑफ द मैच तुषार वर्मा चुने गये.

16 वीं टिम्बर ट्राफी

डॉक्टर जिलानी युसूफ की स्मृति में 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वाधान में 10 मार्च से सीएसडी सहारा मैदान गोमतीनगर पर शुरू होगी.

यूपी टिम्बर के आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच 10 मार्च को यूपी टिम्बर और एडीबीजी क्लब के मध्य सुबह 8.30 बजे से खेला जायेगा. जबकि उद्घाटन सीएएल के अध्यक्ष नवनीत सहगल (आईएएस) सुबह 9.30 बजे करेंगे.

लीग कम नाक आउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता के पूल ए में यूपी टिम्बर क्लब, रुद्रांश क्रिकेट क्लब, मेगा ट्रेंड्स क्लब, एनडीबीजी क्लब. पूल बी में अखिल इंफ्रा क्लब, आस्का, कूहू स्पोर्ट्स क्लब, ध्रुव क्रिकेट अकादमी साउंड इमेजेस, एनईआर, सेंट्रल क्लब और यूथ क्लब की टीम खेलेंगी. प्रतियोगिता के मैच 40 ओवर के खेले जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.