लखनऊ: विधानसभा सचिवालय में अब कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अस्त्र-शस्त्र लेकर प्रवेश नहीं कर पाएगा. पिछले दिनों नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल द्वारा खुद को गोली मारने की घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. विधानसभा सचिवालय प्रशासन ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को एक शपथ पत्र देना होगा. जिसमें यह कहा जाएगा कि लोग सचिवालय परिसर में अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं आएंगे. भविष्य में अगर उनके पास अस्त्र-शस्त्र मिलते हैं या किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
बता दें कि सोमवार यानि 30 अगस्त को बापू भवन के 8वें फ्लोर के कमरा नंबर 824 में अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने खुद को गोली मार ली थी. जिसके बाद उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद इलाज के दौरान निजी सचिव की मौत हो गई थी. अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल द्वारा खुद को गोली मारने की घटना के बाद से ही लगातार हड़कंप मच गया था.
राजधानी के बेहद हाई सिक्योरिटी जोन वाले सचिवालय में निजी सचिव के खुद को गोली मारने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाते हुए सचिवालय की सुरक्षा को और बेहतर करने को कहा था. सीएम ने कहा था कि जब किसी को बापू भवन परिसर में असलहा ले जाना मना था, तो निजी सचिव विशंभर रिवाल्वर लेकर अंदर कैसे गए? यह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल है। इसकी समीक्षा की जाए. इसके साथ ही सुरक्षा में चूक करने वाले दोषियों पर एक्शन लिया जाए.सीएम ने कहा था कि सख्त जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाए. इसके बाद अब विधानसभा सचिवालय के तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी सचिवालय में IAS रजनीश दुबे के निजी सचिव ने खुद को गोली मारी