लखनऊः राजधानी के चुनावी समर में कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने आज पर्चा दाखिल किया. जिसमें दिलप्रीत सिंह ने लखनऊ कैंट और रुद्र दमन सिंह ने सरोजनी नगर विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया. राजधानी की नौ विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया का शनिवार को तीसरा दिन था. इस दौरान कुल चार प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे.
जिनमें विधानसभा 175 कैंटोनमेंट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा 170 सरोजनीनगर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र दमन सिंह ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा 171 लखनऊ पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया. इनके अलावा विधानसभा 168 मलिहाबाद से भारतीय सुभाष सेना के प्रत्याशी महेश प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया. तीन दिन की नामांकन की प्रक्रिया में अब तक 10 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.
रुद्र दमन सिंह सरोजनी नगर विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. पिछले चुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़े थे. वह तीसरे स्थान पर थे और 7.09 प्रतिशत यानी करीब 20,607 वोट मिले थे. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामें के मुताबिक रुद्र दमन सिंह के खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की बात स्वीकार की है. इनमें, बलवा, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे मामले शामिल हैं.
विधानसभा सीट- सरोजनीनगर.
प्रत्याशी का नाम- रुद्र दमन सिंह (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
आयु- 50 वर्ष.
लिंग- पुरुष.
शैक्षिक योग्यता- बीएएलएलबी.
व्यवसाय- वकालत और कृषि.
आपराधिक मामले- 03.
देनदारियां- 20 लाख रुपये.
चल संपत्ति- 27,05,617 रुपये.
अचल संपत्ति- 20 करोड़ रुपये से ज्यादा.
कुल आय (2021-22)- 4.37 लाख रुपये.
36 वर्षीय दिलप्रीत सिंह दूसरी बार लखनऊ कैंट से चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले वह इसी सीट पर उपचुनाव में भी खड़े हो चुके हैं. दिलप्रीत सिंह के गैराज में बुलेट इनफ्लीड से लेकर बीएमडब्ल्यू, टाटा सफारी, इण्डीवर फोर्ड जैसी पांच गाड़ियां हैं. स्नातक शैक्षिक योग्यता है. इसके खिलाफ हजरतगंज, वजीरगंज, बीकेटी और आलमबाग थाने में चार मुकदमे हैं. यह राजनीतिक मुकदमे हैं.
विधानसभा सीट- लखनऊ कैंट.
प्रत्याशी का नाम- दिलप्रीत सिंह (कांग्रेस).
आयु- 36 वर्ष.
लिंग- पुरुष.
शैक्षिक योग्यता- स्नातक.
व्यवसाय- व्यापार.
आपराधिक मामले- 4.
देनदारियां- 21,53,445 रुपये.
चल संपत्ति- 75,70,553 रुपये.
अचल संपत्ति- 2.31 करोड़ रुपये.
कुल आय (2021-22)- 4,16,420 रुपये
इसे भी पढे़ं- UP Assembly Election 2022: एग्जिट पोल पर रोक, उल्लंघन पर होगी जेल...
ये भी उतरे चुनावी मैदान में
1. विधानसभा सीट- मलिहाबाद.
प्रत्याशी का नाम- महेश प्रसाद (भारतीय सुभाष सेना).
आयु- 55 वर्ष.
लिंग- पुरुष.
शैक्षिक योग्यता- मास्टर्स इन एजुकेशन
सम्पत्ति- 10 लाख रुपये.
2. विधानसभा सीट- लखनऊ मध्य.
प्रत्याशी का नाम- राहुल गुप्ता (निर्दलीय).
आयु- 28 वर्ष.
लिंग- पुरुष.
शैक्षिक योग्यता- स्नातक.
आपराधिक मामले- शून्य.
देनदारियां- शून्य.
कुल सम्पत्ति- 1.25 लाख रुपये (इसमें, 20 हजार की नकदी और जेवर शामिल हैं.)