लखनऊ: जहां एक तरफ लखनऊ पुलिस भ्रष्टाचार और लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात आरआई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक आरोप पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा गया है.
आरोप पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस आरोप पत्र में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात आरआई प्रथम के खिलाफ कई भ्रष्टाचार के आरोप बिंदु लगाकर लेटर को वायरल किया जा गया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4588249_letter.jpg)
लेटर में ऊपर से लिखा हुआ है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोदय अवगत कराना चाहता हूं कि रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में आरआई प्रथम महोदय ने जमकर भ्रष्टाचार फैलाया है. ऐसे कई तथ्य हैं जिनको मैं महोदय आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं और इस लेटर में भ्रष्टाचार के आरोप के लगाते हुए कई बातें लिखी गईं हैं.
पढ़ें- लखनऊ: दिव्यांग छात्राओं को दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण, विवाह भी कराया जाएगा सम्पन्न
आरोप पत्र में रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में तैनात आरआई प्रथम पर कई भ्रष्टाचार और धन वसूली से लेकर गैस वितरण भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि आर आई प्रथम ने इनोवा कार खरीदी है और एक आलीशान बंगला भी बनवाया है. साथ ही आरोप है कि अवैध वसूली और गलत तरीके से कमाए गए पैसे से यह संपत्ति जुटाई है. इस संबंध में मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संज्ञान में डालना चाहता हूं और उस व्यक्ति ने अपना नाम गोपनीय रखा है.
अब देखना होगा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ये प्रार्थना पत्र में लखनऊ आरआई प्रथम पर लगाए गए आरोप कहां तक सिद्ध होते हैं.