लखनऊ : लखनऊ नगर निगम के कई लेखपालों पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. इस बात की जांच के लिए लखनऊ नगर निगम ने एक कमेटी गठित की. सबसे खास बात यह रही कि जांच कमेटी में उन लेखपालों को भी शामिल किया गया है, जिनके ऊपर जमीन कब्जा करने के आरोप लगे हैं. जांच के घेरे में आए ये लेखपाल अब पूरे मामले की दिशा भी घुमाने में लग गए हैं.
प्रॉपर्टी डीलरों को लाभ पहुंचा रहे लेखपाल
राजधानी लखनऊ के लेखपाल प्रॉपर्टी डीलरों को लाभ पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. कनौसी में नगर निगम की जमीन कब्जा होने के मामले में लेखपाल लाल बहादुर ने शिकायत करने वाले पार्षद देवेंद्र सिंह यादव पर ही धमकाने का आरोप लगाया. जिस जमीन की शिकायत 1 वर्ष पहले की गई थी, वहां पर आज दो मंजिला फ्लैट खड़ा हो गया है. इस साइट की बिक्री का बोर्ड भी लगा दिया गया है. ऐसे में इसे खरीदने वाले बाद में नगर निगम के चक्कर काटेंगे.
लेखपाल पर लगा जमीन पर कब्जा करने का आरोप
सरोजनी नगर के लेखपाल अमरेंद्र कुमार वर्मा पर आरोप है कि 8 माह पहले उनकी तैनाती हुई, लेकिन उन्होंने 2 माह बाद ही जमीन पर कब्जा कराने का खेल किया. इस मामले की तहरीर भी थाने में दी गई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार का कहना है कि जो दागी लेखपाल जांच कमेटी में शामिल हैं, अभी इस बारे में जानकारी नहीं है. यदि ये लोग दोषी हैं तो इन्हें कमेटी से हटाया जाएगा और इनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.