लखनऊ: जिले के सरोजनी नगर तहसील में कार्यरत लेखपाल मृत्युंजय बाजपेई को निलंबित कर दिया गया है. उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच करा रहे हैं.
राजधानी के सरोजनी नगर तहसील स्थित गांव मखदुमपुर कैथी में चकरोड नापने को लेकर लेखपाल का घूस मांगे जाने का ऑडियो 3 दिन पहले वायरल हुआ था. जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम सरोजिनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने लेखपाल पर मृत्युंजय वाजपेई को निलंबित कर दिया.
एसडीएम सरोजिनी नगर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऑडियो में वायरल आवाज तहसील में कार्यरत लेखपाल मृत्युंजय वाजपेई की लगी. इसके आधार पर मृत्युंजय वाजपेई को सस्पेंड कर दिया है तथा उनके खिलाफ जांच की जा रही है.
अभी 2 दिन पहले डीएम कार्यालय में तैनात बाबू का घूस लेने का प्रकरण सामने आया था. इसमें उपरोक्त कर्मचारी को निलंबित भी किया गया था. वहीं सरोजिनी नगर तहसील में कार्यरत लेखपाल का घूस मांगे जाने का ऑडियो वायरल हुआ. इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम सरोजिनी नगर ने उपरोक्त लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है.