लखनऊ: गोमती नगर विस्तार में अनाधिकृत तरीके से भूखंडों को बेचने के आरोपी भू माफिया दिलीप सिंह बाफिला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एलडीए अब उन जमीनों की पैमाइश करने जा रहा है जो कुछ वर्ष पहले न्यायालय के आदेश पर दी थी. गोमती नगर थाने में दर्ज मामले में आरोप लगाए गए हैं कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक में खसरा संख्या 17, 23, 28, 29 और 30 जो चकरोड है उसे बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी समिति बेचने का काम कर रही है. आरोप है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सेक्टर एक के खसरा संख्या 13पी, 14पी, 15पी, 16, 18पी, 221पी, 222 और 223पी बाफिला को दिया है.
जेल में है भू माफिया दिलीप बाफिला
भू माफिया बाफिला अभी जेल में है. अगर अनाधिकृत कब्जे की पुष्टि होती है तो फिर मुकदमा लिखा जाएगा. एलडीए के तहसीलदार मोहम्मद असलम ने बताया कि बाफिला को दी गई जमीन की पैमाइश के लिए ग्वारी उपरिगामी सेतु से आगे पड़ी जमीन का मुआयना करवाया गया है, अब ग्वारी, हुसड़िया लेखपाल के साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) की टीम और रेलवे के अफसरों की टीम पैमाइश करेगी. सोमवार को पैमाइश की जानी थी, लेकिन सीएम का कार्यक्रम होने के कारण अब मंगलवार को एक बार फिर से पैमाइश की जाएगी. अगर चकरोड से छेड़छाड़ की गई होगी तो उसे कब्जे से मुक्त कराया जाएगा.
एलडीए ने दी थी जमीन
प्राधिकरण ने बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी समिति और द हिमालियन सहकारी आवास समिति की जमीनें बाफिला को कोर्ट के आदेश पर दी थीं, लेकिन चकरोड बेचने का आरोप लगा है. करीब 22 बीघे से अधिक जमीन सेक्टर एक और खरगापुर से सटी है. लखनऊ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि कई ऐसे आवंटी हैंं, जिन्होंने पहले बाफिला से जमीन खरीदी थी, लेकिन एलडीए से जमीन का आवंटन होने के बाद भी बाफिला ने जमीन आवंटियों को नहीं दी.
जनता ने की हैं शिकायतें
महासमिति के पास लगातार जनता की शिकायतें आ रही थींं, जिसमेंं दिलीप सिंह बाफिला ने अपने सदस्योंं को जमीन देने का वायदा करने के बाद भी जमीन नहींं दिया. एलडीए से भी जनता को कोई सहयोग नहींं मिल रहा है. उन्होंंने बताया की एलडीए अपनी ही जमीन को भूमाफियाओं से नहीं ले पा रहा है, अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर एफआईआर लिखाना पड़ा है.
एलडीए के पीएम आवास के फ्लैट की मंगलवार से लॉटरी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों की लॉटरी मंगलवार से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू होगी. 12 फरवरी तक लॉटरी चलेगी. बसंत कुंज योजना में 2256 तथा इतने ही मकानों के लिए शारदा नगर विस्तार में भी पंजीकरण खोला गया था. कुल 6985 लोगों ने मकानों के लिए आवेदन किया है. शारदा नगर विस्तार के 2256 मकानों के लिए कुल 4248 लोगों ने आवेदन किया था. इनमें से 4202 लोगों के आवेदन सही पाए गए हैं. यहां खाली मकानों से करीब 1946 आवेदन ज्यादा हुए हैं. माना जा रहा है कि इस योजना में प्रतिस्पर्धा अधिक है, जबकि बसंत कुंज हरदोई रोड योजना के 2256 मकानों के लिए 2737 लोगों ने आवेदन किया है. इस योजना के आवेदकों की लाटरी 9 व 10 फरवरी को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में होगी. शारदा नगर विस्तार योजना के मकानों के लिए आवेदन करने वालों की लाटरी 11 व 12 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के इसी हाल में सुबह 11 से 5 बजे तक होगी.
भू-माफिया बाफिला की बढ़ेंगी मुश्किलें, LDA कराएगा जमीन की पैमाइश
लखनऊ विकास प्राधिकरण अब भू माफिया दिलीप सिंह बाफिला के कब्जे वाली जमीनों की पैमाइश कराने जा रहा है. भू माफिया बाफिला अभी जेल में है. अगर अनाधिकृत कब्जे की पुष्टि होती है तो फिर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ: गोमती नगर विस्तार में अनाधिकृत तरीके से भूखंडों को बेचने के आरोपी भू माफिया दिलीप सिंह बाफिला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एलडीए अब उन जमीनों की पैमाइश करने जा रहा है जो कुछ वर्ष पहले न्यायालय के आदेश पर दी थी. गोमती नगर थाने में दर्ज मामले में आरोप लगाए गए हैं कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक में खसरा संख्या 17, 23, 28, 29 और 30 जो चकरोड है उसे बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी समिति बेचने का काम कर रही है. आरोप है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सेक्टर एक के खसरा संख्या 13पी, 14पी, 15पी, 16, 18पी, 221पी, 222 और 223पी बाफिला को दिया है.
जेल में है भू माफिया दिलीप बाफिला
भू माफिया बाफिला अभी जेल में है. अगर अनाधिकृत कब्जे की पुष्टि होती है तो फिर मुकदमा लिखा जाएगा. एलडीए के तहसीलदार मोहम्मद असलम ने बताया कि बाफिला को दी गई जमीन की पैमाइश के लिए ग्वारी उपरिगामी सेतु से आगे पड़ी जमीन का मुआयना करवाया गया है, अब ग्वारी, हुसड़िया लेखपाल के साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) की टीम और रेलवे के अफसरों की टीम पैमाइश करेगी. सोमवार को पैमाइश की जानी थी, लेकिन सीएम का कार्यक्रम होने के कारण अब मंगलवार को एक बार फिर से पैमाइश की जाएगी. अगर चकरोड से छेड़छाड़ की गई होगी तो उसे कब्जे से मुक्त कराया जाएगा.
एलडीए ने दी थी जमीन
प्राधिकरण ने बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी समिति और द हिमालियन सहकारी आवास समिति की जमीनें बाफिला को कोर्ट के आदेश पर दी थीं, लेकिन चकरोड बेचने का आरोप लगा है. करीब 22 बीघे से अधिक जमीन सेक्टर एक और खरगापुर से सटी है. लखनऊ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि कई ऐसे आवंटी हैंं, जिन्होंने पहले बाफिला से जमीन खरीदी थी, लेकिन एलडीए से जमीन का आवंटन होने के बाद भी बाफिला ने जमीन आवंटियों को नहीं दी.
जनता ने की हैं शिकायतें
महासमिति के पास लगातार जनता की शिकायतें आ रही थींं, जिसमेंं दिलीप सिंह बाफिला ने अपने सदस्योंं को जमीन देने का वायदा करने के बाद भी जमीन नहींं दिया. एलडीए से भी जनता को कोई सहयोग नहींं मिल रहा है. उन्होंंने बताया की एलडीए अपनी ही जमीन को भूमाफियाओं से नहीं ले पा रहा है, अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर एफआईआर लिखाना पड़ा है.
एलडीए के पीएम आवास के फ्लैट की मंगलवार से लॉटरी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों की लॉटरी मंगलवार से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू होगी. 12 फरवरी तक लॉटरी चलेगी. बसंत कुंज योजना में 2256 तथा इतने ही मकानों के लिए शारदा नगर विस्तार में भी पंजीकरण खोला गया था. कुल 6985 लोगों ने मकानों के लिए आवेदन किया है. शारदा नगर विस्तार के 2256 मकानों के लिए कुल 4248 लोगों ने आवेदन किया था. इनमें से 4202 लोगों के आवेदन सही पाए गए हैं. यहां खाली मकानों से करीब 1946 आवेदन ज्यादा हुए हैं. माना जा रहा है कि इस योजना में प्रतिस्पर्धा अधिक है, जबकि बसंत कुंज हरदोई रोड योजना के 2256 मकानों के लिए 2737 लोगों ने आवेदन किया है. इस योजना के आवेदकों की लाटरी 9 व 10 फरवरी को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में होगी. शारदा नगर विस्तार योजना के मकानों के लिए आवेदन करने वालों की लाटरी 11 व 12 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के इसी हाल में सुबह 11 से 5 बजे तक होगी.