लखनऊ: राजधानी की बदहाल सड़कों की तस्वीर अब बदलने वाली है. फरवरी के पहले सप्ताह से ही बदहाल सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. गांधी सेतु से अंबेडकर पार्क जाने वाली बदहाल सड़क को ठीक करने के लिए कई बार शिकायत की गई, बावजूद इसके अब तक उसे ठीक नहीं किया गया. इससे शासन के अधिकारियों ने नाराजगी जताई है.
कई सड़कों की होगी मरम्मत
राजधानी के गोमतीनगर विस्तार कठौता झील, हुसड़िया चौराहा, कानपुर रोड योजना के अंतर्गत सड़कें बदहाल हैं. इसके साथ ही कॉलेज चौराहे अलीगंज कपूरथला की बदहाल सड़कों के बारे में कई बार शिकायत भी की गई पर सड़कों की बदहाल स्थिति नहीं सुधरी. इसके कारण सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.
एलडीए कराएगा मरम्मत कार्य
लखनऊ विकास प्राधिकरण अब बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने का अभियान फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू करने जा रहा है. इन सड़कों के मरम्मत का काम क्षेत्रीय विकास निधि और अवस्थापना निधि के अंतर्गत कराया जाएगा. एलडीए के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह के मुताबिक करीब 2 दर्जन सड़कों को चिन्हित किया गया है और इन सभी के मरम्मत का काम फरवरी के प्रथम सप्ताह में चालू कर दिया जाएगा. इसके अलावा गांधी सेतु से अंबेडकर पार्क को जाने वाली सड़क पर भी सुधार का काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा. इसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
बजट का प्रावधान करने के बाद शुरू होगा काम
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह के मुताबिक 2 दर्जन सड़कों के लिए बजट का प्रावधान जल्द ही कर लिया जाएगा. इसके बाद फरवरी के प्रथम सप्ताह में मरम्मत का कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा एलडीए से संबंधित अन्य जगहों की सड़कों को भी चिन्हित करते हुए मरम्मत का कार्य कराया जाएगा.