लखनऊ: विकास प्राधिकरण में आज नवनियुक्त उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है. निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह भी वहां मौजूद रहे. इस अवसर पर प्रभु एन सिंह ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया. साथ ही नवनियुक्त उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं और अन्य कामकाम की जानकारी करने के बाद मीडिया से बात करने की बात कही.
खास बातें
- विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने आज कार्यभार ग्रहण किया.
- शिवाकांत द्विवेदी के साथ निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह भी वहां मौजूद रहे.
- इस अवसर पर निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया.
- नवनियुक्त उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने अपने कामकाम की जानकारी ली.
- योजनाओं, अन्य जानकारी करने के बाद मीडिया से बात करने की बात कही.
राज्य सरकार ने कल उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह का तबादला जिलाधिकारी आगरा के पद पर किया था. साथ ही शिवाकांत द्विवेदी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. जिसके बाद उन्होंने कार्यभार संभाल लिया. इस अवसर पर वह एलडीए के कई अधिकारियों से मिले. कार्यभार ग्रहण करने के बाद शिवाकांत द्विवेदी लखनऊ कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम से भी मुलाकात की.