लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देश (illegal plotting in Sushant Golf City area) दिए गए हैं. इसके तहत बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में दो अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई.
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि 'क्रान्ति कुमार रावत, अतुल वर्मा व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर खेवली में भूमि खसरा संख्या-197 क्षेत्रफल लगभग 1.15 बीघा पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए काॅलोनी विकसित की जा रही थी. इसके अलावा गुड्डा सरोज व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के हरिहरपुर में फ्रेंन्ड्स काॅलोनी के बगल में खसरा संख्या-493 पर लगभग 26 बिसवा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था, प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे.'
इसके अनुपालन में बुधवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई. इस दौरान हसनपुर खेवली में डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया, वहीं हरिहरपुर में अवैध प्लाटिंग स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में कुछ भाग शेष रह गया, जिसे पुनः तिथि निर्धारित करके ध्वस्त कराया जाएगा.